बड़वानी: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस बार नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में भक्त स्नान करने पहुंचे. शहर के शिवालयों में पूजन-दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं. राजघाट रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के सामने वाली रोड पर जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी. ऐसा ही नर्मदा तट पर देखने को मिला. जहां व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
हजारों श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान
राजघाट स्थित नर्मदा नदी में दोपहर तक लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया. इसी तरह अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया. इस दौरान भक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. शहर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धनाथ महादेव मंदिर और नीलकंठेश्वर महादेव सहित कई मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया था.
श्रद्धालुओं के लिए फ्री यात्री बस सेवा
भक्तों की सुविधा के लिए फ्री यात्री बसें चलाई गईं. इस दौरान अभिभाषक संघ और मित्र मंडल ने प्रसाद स्टॉल लगाया. श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम तैनात रही. वहीं यातायात पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था को राजघाट से एक किलोमीटर दूर करवाई थी.
- मंदिर की दान पेटी उगल रही अफीम, 58 किलो अफीम देख भक्त भी सन्न
- इंसान नहीं खुद भगवान ने बनाया है यह शिव मंदिर, भोले के भक्त के नाम से है इसकी पहचान
अभिभाषक पुरुषोत्तम मुकाती ने कहा, " बीते 20 वर्षों से अभिभाषकों द्वारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हो रहा है. इस बार 35 क्विंटल साबुदाने की प्रसादी वितरित की गई." वहीं, बड़वानी थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने कहा, "इसमें एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है, साथ ही नाव पर कांस्टेबल को भी तैनात किया गया है. जगह-जगह पर सावधानी के बोर्ड भी लगाए गए हैं."