भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम करवट बदल रहा है. दिन में गर्मी बढ़ने लगी है, जबकि रात के तापमान में बीते चार दिनों से जारी गिरावट भी थम गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब दिन के तापमान में निरंतर वृद्धि होगी. वहीं रात के तापमान में भी वृद्धि होने के आसार हैं, लेकिन होली तक रात में हल्की ठंड का एहसास होता रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 फरवरी को रीवा, सतना, पन्ना और मैहर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मध्य प्रदेश में पचमढ़ी अब भी सबसे ठंडा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने बताया "मध्य प्रदेश में बीते चार दिनों में ठंड में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. मंगलवार को मध्य प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शहडोल के कल्याणपुर में 8.7 डिग्री और शाजापुर के गिरवर का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह भोपाल का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस और इंदौर का तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं ठंड के कमजोर होते ही मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ना भी शुरु हो गई है. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान बड़वानी के तालुन में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं खरगोन, नर्मदापुरम और रतलाम का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा."
- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदला विंड पैटर्न, मध्य प्रदेश के 12 जिलों में गिरेंगे ओले, होगी बारिश
- उत्तरी हवाओं से मध्य प्रदेश बना 'आइसक्रीम', IMD ने बताया किस दिन शुरु होगी गर्मी
2 मार्च से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ट्रफ के रूप में पूर्वी देशांतर एवं उत्तरी अक्षांस के उत्तर में मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर पर अवस्थित है. उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे भारतीय हिमालय पर ट्रफ के आगे के क्षेत्र में विचलन है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के क्षेत्रों में समुद्र तल के ऊंचाई पर सक्रिय है. 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करेगा.