ETV Bharat / state

रतलाम में घर बैठे महाकुंभ स्नान!, युवाओं के इस जुगाड़ से घर-घर पहुंचा त्रिवेणी संगम का जल - RATLAM GANGA WATER MIXED TANK

रतलाम के पलसोड़ा गांव के युवाओं ने पानी टंकी में त्रिवेणी का जल मिलाया. घर बैठे ग्रामीणों ने महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान किया.

RATLAM GANGA WATER MIXED TANK
युवाओं ने त्रिवेणी के पवित्र जल को गांव की पानी टंकी में मिलाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 6:27 PM IST

रतलाम: महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के बाद प्रयागराज महाकुंभ समाप्त हो जाएगा. रतलाम के एक गांव में कई लोग महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाह रहे थे, लेकिन कई कारणों से नहीं जा पाए. ऐसे लोगों के लिए गांव के युवाओं ने एक नई तरकीब निकाली और पवित्र गंगा जल से सभी के स्नान की व्यवस्था कर दी. पलसोड़ा गांव के युवाओं ने गांव की पानी की टंकी में ही पवित्र त्रिवेणी का जल मिला दिया, जिससे यह जल, नल के माध्यम से हर घर तक पहुंचा और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लोगों ने घर पर ही बैठकर त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया.

युवाओं ने त्रिवेणी के पवित्र जल को गांव की पानी टंकी में मिलाया

प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में पवित्र स्नान की इच्छा रतलाम के पलसोड़ा गांव लोगों की थी, लेकिन तमाम परिस्थितियों की वजह से वो महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं पहुंच पाए. इसके बाद गांव के युवाओं ने तय किया कि भले ही उनके गांव के लोग प्रयागराज नहीं जा पाए, लेकिन वो उनका कुंभ स्नान करने का सपना जरूर पूरा करेंगे.

Triveni water mixed in water tank
ग्रामीणों ने गांव की पानी की टंकी में मिलाया गंगा जल (ETV Bharat)

गांव के कचरू राठौड़, सत्तू व्यास, सरपंच लक्ष्मण मईडा, उपसरपंच श्याम व्यास, शंकर लाल आंजना, मुकेश राठौड़, अनिल राठौड़ सहित अन्य लोगों ने तय किया कि वह प्रयागराज जाकर पवित्र गंगा जल लाएंगे और सारे गांव वालों को स्नान कराएंगे.

गंगा जल से स्नान के बाद प्रसन्न नजर आए गांव के बुजुर्ग

युवाओं ने त्रिवेणी के इस पवित्र जल को गांव में घर-घर पानी सप्लाई के लिए बनी टंकी में मिला दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इस जल से स्नान किया और घर बैठे पुण्य लाभ प्राप्त किया. गांव के समाजसेवी कचरू राठौड़ और सत्तू व्यास ने बताया कि "महाकुंभ अमृत जल दिव्य आशीर्वाद से भरा है.

यह जल कुंभ मेले की ब्रह्म शक्ति से भरा हुआ है, जो हमारे जीवन में सुख और समृद्धि लाता है. जो भी प्रयागराज महाकुंभ में जा नहीं सके वह भी इस 144 साल बाद आने वाले महाकुंभ के जल से स्नान कर पुण्य लाभ कमा सकते हैं. युवाओं की इस पहल से गांव के बुजुर्ग प्रसन्न नजर आए.

रतलाम: महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के बाद प्रयागराज महाकुंभ समाप्त हो जाएगा. रतलाम के एक गांव में कई लोग महाकुंभ स्नान के लिए जाना चाह रहे थे, लेकिन कई कारणों से नहीं जा पाए. ऐसे लोगों के लिए गांव के युवाओं ने एक नई तरकीब निकाली और पवित्र गंगा जल से सभी के स्नान की व्यवस्था कर दी. पलसोड़ा गांव के युवाओं ने गांव की पानी की टंकी में ही पवित्र त्रिवेणी का जल मिला दिया, जिससे यह जल, नल के माध्यम से हर घर तक पहुंचा और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लोगों ने घर पर ही बैठकर त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया.

युवाओं ने त्रिवेणी के पवित्र जल को गांव की पानी टंकी में मिलाया

प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में पवित्र स्नान की इच्छा रतलाम के पलसोड़ा गांव लोगों की थी, लेकिन तमाम परिस्थितियों की वजह से वो महाकुंभ में स्नान के लिए नहीं पहुंच पाए. इसके बाद गांव के युवाओं ने तय किया कि भले ही उनके गांव के लोग प्रयागराज नहीं जा पाए, लेकिन वो उनका कुंभ स्नान करने का सपना जरूर पूरा करेंगे.

Triveni water mixed in water tank
ग्रामीणों ने गांव की पानी की टंकी में मिलाया गंगा जल (ETV Bharat)

गांव के कचरू राठौड़, सत्तू व्यास, सरपंच लक्ष्मण मईडा, उपसरपंच श्याम व्यास, शंकर लाल आंजना, मुकेश राठौड़, अनिल राठौड़ सहित अन्य लोगों ने तय किया कि वह प्रयागराज जाकर पवित्र गंगा जल लाएंगे और सारे गांव वालों को स्नान कराएंगे.

गंगा जल से स्नान के बाद प्रसन्न नजर आए गांव के बुजुर्ग

युवाओं ने त्रिवेणी के इस पवित्र जल को गांव में घर-घर पानी सप्लाई के लिए बनी टंकी में मिला दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इस जल से स्नान किया और घर बैठे पुण्य लाभ प्राप्त किया. गांव के समाजसेवी कचरू राठौड़ और सत्तू व्यास ने बताया कि "महाकुंभ अमृत जल दिव्य आशीर्वाद से भरा है.

यह जल कुंभ मेले की ब्रह्म शक्ति से भरा हुआ है, जो हमारे जीवन में सुख और समृद्धि लाता है. जो भी प्रयागराज महाकुंभ में जा नहीं सके वह भी इस 144 साल बाद आने वाले महाकुंभ के जल से स्नान कर पुण्य लाभ कमा सकते हैं. युवाओं की इस पहल से गांव के बुजुर्ग प्रसन्न नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.