नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश की हिल स्टेशन पचमढ़ी में एमपी टूरिज्म बोर्ड पहली बार साहसिक गतिविधियों वाली प्रतियोगिताएं आयोजित करवा रहा है. पर्यटन के साथ-साथ लोगों को एडवेंचर से जोड़ने के लिए पहली बार रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज की शुरुआत पचमढ़ी में की गई है. यह आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला प्रशासन, जिप्सी एडवेंचर और मोस्टेच एस्केप्स संस्था के सहयोग से 10 जनवरी से शुरू किया गया है. सतपुड़ा की वादियों में जटाशंकर हिल में 19 जनवरी तक चलेगा.
देश भर से पहुंचे 32 प्रतिभागी
सतपुड़ा की वादियों में पहली बार रॉक क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता हो रही है. यह साहसिक आयोजन एडवेंचर प्रेमियों के शारीरिक और मानसिक साहस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इसके माध्यम से प्रतिभागियों को सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी के पहाड़ों पर चढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. इस आयोजन से प्रतिभागी सतपुड़ा की मनमोहक रेंज का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे. 32 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें ज्यादातर प्रतिभागी,पुणे, गुजरात, भोपाल, इंदौर, मुंबई एवं अन्य राज्यों से हैं.
विजेता को मिलेगा 1 लाख का पुरस्कार
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि "पचमढ़ी में पहली बार रॉक क्लाइम्बिंग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई राज्यों से रॉक क्लाइंबर हिस्सा ले रहे हैं. इसमें विजेता को एक लाख का नगद इनाम दिया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवाचार किया जा रहा है. आयोजन में इंडियन माउंट्रेनिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. यह चैलेंज जटाशंकर रॉक फेस पर आयोजित किया जा रहा है."
Gear up for a unique adventure in Pachmarhi! The Pachmarhi Rock Climbing Event kicks off today and runs till 19th Jan. Don’t miss the thrill amidst the stunning Satpura hills! pic.twitter.com/ToIiAHXG3N
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) January 10, 2025
- मध्य प्रदेश में शुरू होने जा रही है रोमांचक सफारी, 16 साइक्लिस्ट तय करेंगे 200 किलोमीटर का सफर
- पचमढ़ी महोत्सव में आर्मी बैंड ने मचाई धूम, कार्यक्रम देख गदगद हुए पर्यटक
'ऐसे एडवेंचर होना चाहिए'
लोनावला महाराष्ट्र से पहुंचे प्रतिभागी आदित्य ने बताया कि "इससे पहले भी वह रॉक क्लाइम्बिंग महाराष्ट्र में कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में पहली बार आए हैं यह अच्छी पहल है." मुंबई से पहुंची प्रतिभागी सिद्धि ने बताया कि "पचमढ़ी रॉक क्लाइम्बिंग में पार्टिसिपेट कर रही हूं. बड़ा अच्छा लग रहा है." जिप्सी एडवेंचर के फाउंडर आदित्य ने कहा कि "एडवेंचर की गतिविधियां यहां और बढ़ेंगी. पचमढ़ी में इस प्रकार के आयोजन का यह बहुत अच्छा प्रयास है."