सराज:मंडी जिले केसराज में वन माफिया बड़े लंबे समय से सक्रिय है. जिसके बाबत वन विभाग और जंजैहली पुलिस ने लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने सराज के काडां के समीप में अवैध लकड़ी की गाड़ी जब्त की. जिसमें एक जीप देवदार के स्लीपरों से भरी थी. वहीं, सराज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरप्तार किया है.
जीप ड्राइवर की पहचान भीमा राम के रूप में हुई है. वहीं, जीप के मालिक की पहचान नाम मुनिष कुमार रूप में हुई है. गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें देवदार के 38 स्लीपर पाए गए. पुलिस ने जीप (एचपी 30 1634) को लकड़ी सहित जब्त कर ली है. इन इमारती लकड़ी की कुल लागत 2 लाख 4 हजार 500 रुपए की आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर शनिवार रात को वन विभाग की बीओ सुरेश कुमार की अगुवाई में टीम बगस्याड़ से करीब 5 किलोमीटर दूर कांडा के समीप नाके पर पहुंची. रात को करीब 11 बजे सफेद रंग की जीप को की टीम ने जांच के लिए रोका. वन विभाग की टीम ने जब जीप को रोका तो गाड़ी में सवार ड्राइवर और एक अन्य सवार था, जो अपने आप को गाड़ी मालिक बता रहा था.