मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में पुल निर्माण के दौरान स्लैब गिरा, मिट्टी में दबकर 3 मजदूरों की मौत - SEHORE BRIDGE SLAB FELL

सीहोर के सियागहन गांव में पुल निर्माण के दौरान मिट्टी धंसकने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक को बचा लिया गया.

SEHORE BRIDGE SLAB FELL
सीहोर में पुल निर्माण के दौरान स्लैब गिरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 8:00 PM IST

सीहोर: जिले के बुधनी में सोमवार को भीषण हादसा हो गया. सियागहन गांव में पुल निर्माण के दौरान स्लैब गिर गया. मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. चार मजदूर पुल निर्माण के लिए मिट्टी खोद रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है.

मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सियागहन थाना शाहगंज अंतर्गत राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण की जा रही पुलिया जो कि सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ती है. उसकी रिटेनिंग वॉल बनाते समय पहले से बनी रिटेनिंग वॉल का स्लैब गिर गया, जिससे 4 मजदूर स्लैब के नीचे दब गये. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिनके द्वारा मौके पर रेस्क्यू चलाया गया. मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई.

एक मजदूर को बचाया, हालत गंभीर
टीम ने एक मजदूर को बचा लिया गया. मृतकों में करण, रामकृष्ण और भगवान लाल शामिल हैं. वहीं वीरेंद्र गौड घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए नर्मदापुरम के नर्मदा हॉस्पिटल भेजा गया है. जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

हादसे पर मोहन यादव ने जाताया दुख
इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी 'X' पर ट्वीट कर दुख जाताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''सीहोर जिला अन्तर्गत बुधनी के ग्राम सियागहन में निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धसकने से तीन श्रमिकों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुखद है. बचाव दल ने एक घायल श्रमिक का रेस्क्यू कर उचित उपचार हेतु नर्मदापुरम रेफर किया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.''

''मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवं घायल श्रमिक के बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन को नियमानुसार मृतकों के परिजनों को अन्य जो भी आर्थिक मदद हो सकती है, करने के निर्देश दिए हैं.''

Last Updated : Dec 23, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details