सीहोर।जिले के कोठरी गांव में कुदरत का कहर बरपा. सोयाबीन की कटाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हाहाकार मच गया. इस हादसे में 3 लोग मौत का शिकार हुए और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा उपचार के लिए लाया गया. एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने बताया "आष्टा अस्पताल से बीएमओ द्वारा जानकारी दी गई. ग्राम कोठारी से 5 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जिनमें 3 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है."
गंभीर घायल 2 लोगों को भोपाल किया रेफर
इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्राम कोठरी के वार्ड क्रमांक 8 में एक खेत में 15 लोग सोयाबीन फसल की कटाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली गिर गई. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 2 लोगों को इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने बताया कि गांव में बिजली गिरने के कारण लक्ष्मी नारायण वर्मा, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |