झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने रजिस्ट्रार पर किया जानलेवा हमला, वीसी के रिलेटिव बता कर धौंस दिखाने का आरोप

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में तैनात एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने रजिस्ट्रार पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में रजिस्ट्रार घायल हो गए और उन्हें रिम्स में अपना इलाज कराना पड़ा.

fatal attack on registrar in Ranchi
fatal attack on registrar in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 9:32 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:00 PM IST

रांची:सेंट्रल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शिवेंद्र झा पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ही सुरक्षा सुपरवाइजर तरुण कुमार ने जानलेवा हमला किया है. घायल शिवेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा कर्मी तरुण कुमार देर शाम 4.30 बजे अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी सुरक्षाकर्मी तरुण कुमार उनके कार्यालय में पहुंचा और रॉड से उन पर हमला करने लगा.

शिवेंद्र झा ने बताया कि इस हमले में उनके नाक में चोट लगी है. जिसके बाद उनके नाक से खून बहने लगा. चोटिल होने के बाद रजिस्ट्रार शिवेंद्र प्रसाद इलाज के लिए रिम्स पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मी तरुण कुमार आए दिन मनमानी किया करते हैं. किसी भी पदाधिकारी के काम में हस्तक्षेप कर उन्हें परेशान करते हैं. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह लोगों पर जान लेवा हमला कर देते हैं. जिसका उदाहरण आज वह खुद बन गए.

वहीं, सेंट्रल यूनिवर्सिटी से रिम्स पहुंचे कुछ कर्मचारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मी तरुण कुमार वीसी का रिलेटिव होने का हवाला देकर लोगों पर धौंस जमाने का भी काम करते हैं. रजिस्ट्रार शिवेंद्र प्रसाद को प्राथमिक इलाज मिलने के बाद बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे पूरे घटना के बारे में पूछताछ की. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पीड़ित को कांके थाने में भेज दिया गया है जहां पर घायल शिवेंद्र प्रसाद ने एफआईआर करने की बात कही है.

Last Updated : Mar 15, 2024, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details