पलामूः जिले के हुसैनाबाद में डांसर पूजा कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूजा कुमारी के प्रेमी को भी हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए सभी संदिग्धों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
डांसर पूजा कुमारी हत्याकांड में पुलिस को कई तथ्यों की जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसंधान में इस बात का पता चला है कि पूजा कुमारी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग, पैसा और ब्लैकमेलिंग है. पूजा कुमारी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. युवक ने पूजा कुमारी के पर लाखों रुपय खर्च किए थे एवं घर बनाने में मदद की थी. युवक पूजा को दूसरी जगह डांस करने एवं कई चीजों के लिए मना करने लगा था.
पूजा अपनी प्रेमी की बात नहीं मान रही थी. इसी बीच अपने प्रेमी को कई तरह की धमकी दे रही थी और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दिया था. इसी विवाद में प्रेमी ने शूटरों के माध्यम से पूजा कुमारी की हत्या करवा दी. रविवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में नर्तकी मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने पूजा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने हत्याकांड में हरिहरगंज से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था. जिसके बाद पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. प्रेम प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ेंः
पलामू में नर्तकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस के शिकंजे में आरोपी