भिवानी:दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में बाजारों में तैयारियां पूरी है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. किसी भी हुड़दंबाज को बख्शा नहीं जाएगा. त्योहार की खुशी में किसी तरह की बाधा या खलल न पड़े, इसके मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम सुरक्षा व्यवस्था की गई है. भिवानी में जगह-जगह पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. पुलिस के जवान दूरबीन के जरिए हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं. ताकि किसी प्रकार की आपत्ति उत्पन्न न हो.
जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी: भिवानी के थाना शहर प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के निर्देश अनुसार दिवाली के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पुलिस ने नाके लगाए गए हैं. तथा मचान से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही बिना वर्दी के जवान भी तैनात किए गए. ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाके पर नजर रखे सकें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.