कैथल: जिले के कलायत बस अड्डे पर खड़ी हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान बस में तकरीबन 60 से 65 यात्री सवार थे. आग की जानकारी मिलते ही चालक और परिचालक ने तुरंत सवारियों को नीचे उतारा. इसके बाद बस स्टैंड पर मौजूद लोगों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया. हालांकि आग तेजी से फैलती चली गई.
अचानक टायर में लगी आग: आग फैलते देख अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रविवार शाम को ये बस चंडीगढ़ से सिरसा की ओर लौट रही थी. तभी अचानक टायर में आग लग गई. आग रविवार शाम तकरीबन 5 बजे लगी. इस दौरान बस चालक नरवैल सिंह और परिचालक कीमत सिंह ने अपनी सूझबूझ से यात्रियों को बस से बाहर निकाला. सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को बस चालक ने दूसरे बस से भेज दिया.
सभी यात्री सुरक्षित: इस बारे में बस चालक नरवैल सिंह ने कहा कि रविवार शाम 5 बजे बस की टायर में अचानक आग लग गई. शाम को हम चंडीगढ़-सिरसा की तरफ लौट रहे थे. कैथल के पास मौजूद टोल प्लाजा के पास जैसे ही हम पहुंचे, हमें महसूस हुआ कि बस में ब्रेक अपने आप से लग रही है. तब कैथल वर्कशॉप में बस का रिपेयर करवाए. इसके बाद हम कलायत पहुंचे, तो अचानक टायर के पास आग की लपटें दिखाई दी. हमने तुरंत सवारियों को नीचे उतारा और अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद किए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
बता दें कि अब तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग लगने पर समय रहते यात्रियों को बस से बाहर निकालकर दूसरे बस से भेज दिया गया. वहीं, इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत है.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर में लगाई आग, मौके से चालक फरार