फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में गांव बीघड़ इलाके में गीदड़ों का आतंक बढ़ गया है. इलाके में गीदड़ों की दहशत है और हड़कंप तब मच गया जब नहर के पास ढाणी में रहने वाली दो महिलाओं पर गीदड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में रितु और सुमित्रा घायल हो गई. जिन्हें फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घर में घुसकर गीदड़ ने किया हमला: घायल रितु ने बताया कि वह सुबह पशुओं के लिए चारा तैयार कर रही थी. तभी एक गीदड़ ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान गीदड़ ने दो पशुओं को भी अपना निशाना बनाया. गीदड़ के हमले में पशु भी बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद गीदड़ ने पड़ोसी घर में घुसकर सुमित्रा पर हमला कर दिया. सुमित्रा के हाथ और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं.
गीदड़ों की दहशत: वहीं, स्थानीय निवासी पप्पू ने बताया कि पहले गांव में गीदड़ों की संख्या कम थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सैकड़ों तक पहुंच गई है. गांव के पास स्थित एक पुरानी नहर में करीब 200-300 गीदड़ों का डेरा है, जो अब लोगों और पशुओं पर हमला करने लगे हैं. गीदड़ों के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. गीदड़ इससे पहले भी गांव काजल हेड़ी में किसान पर हमला कर चुके हैं. खेत में काम करते समय छिपे हुए गीदड़ ने किसान पर हमला कर दिया था. हालांकि एक बाइक की आवाज से गीदड़ भयभीत हो गया था, जिससे किसान की जान बच गई थी. लेकिन किसान का होंठ गीदड़ ने चबा लिया था. गीदड़ों की दहशत और बढ़ती संख्या से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें: झज्जर में दहेज की बलि चढ़ी एक बेटी, पति सहित 6 पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस