ETV Bharat / state

हरियाणा के युवा मुफ्त में सीख पाएंगे विदेशी भाषा, सरकार उठाएगी सारा खर्चा - HARYANA GOVERNMENT FOCUS ON YOUTH

हरियाणा के युवाओं को अब विदेशी भाषा सीखाया जाएगा. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

HARYANA GOVERNMENT FOCUS ON YOUTH
हरियाणा सरकार का युवा वर्ग पर खास फोकस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 1:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का अब प्रदेश के युवाओं पर खास फोकस है. सरकार युवाओं को दक्ष बनाने की नीति पर काम कर रही है. युवा दिवस के मौके पर प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा, " हरियाणा के युवाओं को विभिन्न देशों की भाषाओं में दक्ष बनाने के लिए एक विशेष नीति बनाई जाएगी, जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी. युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाने और संबंधित एजेंसी से इनका प्रमाणन कराने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी."

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके: सीएम सैनी ने कहा, "सरकार हारट्रोन उन्नत कौशल केंद्र परियोजना शुरू कर रही है. इसके तहत पहले साल में 87 उन्नत कौशल केंद्र खोले जाएंगे. ये केंद्र एनएसक्यूएफ मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी. पहले हारट्रोन के कौशल केंद्र मुख्य रूप से जिला स्तर पर खोले जाते थे, लेकिन अब इन्हें उप-मंडलों और ग्रामीण विकास खंडों में भी खोला जाएगा. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ब्लॉक चेन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे."

"निजी क्षेत्र में युवाओं को बेहतर रोजगार के मौके देने के लिए सरकार ने लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी करके व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि साल 2030 तक राज्य का प्रत्येक युवा कौशलयुक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध हो. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्कूलों में एनएसक्यूएफ, कॉलेजों में पहल योजना, विश्वविद्यालयों में इनक्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एमओयू जैसे प्रभावी कदम उठाए गए हैं." -नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

युवाओं से सियासत में आने की अपील: सीएम सैनी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे सक्रिय राजनीति में आगे आएं, क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है. यह सरकार का तीसरा कार्यकाल है. पिछले दो कार्यकाल के 10 सालों में हमने युवाओं को हर तरह की सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास किया है. हम आपको 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं. युवाओं को अपना कौशल निखारने में मदद करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की गई है. राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है."

ऐसे में हरियाणा सरकार युवाओं को दक्ष बनाने की नीति के तहत युवा वर्ग को अलग-अलग देशों की भाषाओं को सीखाएगी. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. ताकि युवा वर्ग को आगे बढ़ने में कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस सांसद जयप्रकाश बोले- प्रदेश में आपदा बन चुका भ्रष्टाचार, बीजेपी करती है केवल इवेंट मैनेजमेंट

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का अब प्रदेश के युवाओं पर खास फोकस है. सरकार युवाओं को दक्ष बनाने की नीति पर काम कर रही है. युवा दिवस के मौके पर प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा, " हरियाणा के युवाओं को विभिन्न देशों की भाषाओं में दक्ष बनाने के लिए एक विशेष नीति बनाई जाएगी, जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी. युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाने और संबंधित एजेंसी से इनका प्रमाणन कराने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी."

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके: सीएम सैनी ने कहा, "सरकार हारट्रोन उन्नत कौशल केंद्र परियोजना शुरू कर रही है. इसके तहत पहले साल में 87 उन्नत कौशल केंद्र खोले जाएंगे. ये केंद्र एनएसक्यूएफ मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. इससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी. पहले हारट्रोन के कौशल केंद्र मुख्य रूप से जिला स्तर पर खोले जाते थे, लेकिन अब इन्हें उप-मंडलों और ग्रामीण विकास खंडों में भी खोला जाएगा. इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और ब्लॉक चेन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे."

"निजी क्षेत्र में युवाओं को बेहतर रोजगार के मौके देने के लिए सरकार ने लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी करके व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि साल 2030 तक राज्य का प्रत्येक युवा कौशलयुक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध हो. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्कूलों में एनएसक्यूएफ, कॉलेजों में पहल योजना, विश्वविद्यालयों में इनक्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एमओयू जैसे प्रभावी कदम उठाए गए हैं." -नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा

युवाओं से सियासत में आने की अपील: सीएम सैनी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे सक्रिय राजनीति में आगे आएं, क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है. यह सरकार का तीसरा कार्यकाल है. पिछले दो कार्यकाल के 10 सालों में हमने युवाओं को हर तरह की सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास किया है. हम आपको 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं. युवाओं को अपना कौशल निखारने में मदद करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की गई है. राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है."

ऐसे में हरियाणा सरकार युवाओं को दक्ष बनाने की नीति के तहत युवा वर्ग को अलग-अलग देशों की भाषाओं को सीखाएगी. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. ताकि युवा वर्ग को आगे बढ़ने में कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस सांसद जयप्रकाश बोले- प्रदेश में आपदा बन चुका भ्रष्टाचार, बीजेपी करती है केवल इवेंट मैनेजमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.