हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, धर्मशाला शहर को 8 सेक्टरों में बांटा गया - HIMACHAL WINTER SESSION 2024

हिमाचल के धर्मशाला में विधासभा का शीतकालीन सत्र होगा. इसको लेकर धर्मशाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Himachal Assembly winter session
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 4:40 PM IST

धर्मशाला: 18 से 21 दिसंबर तक होने वाले हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में होगा. जिसको लेकर सुरक्षा के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी दी. उन्होंने कहा विधानसभा सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, "सुरक्षा की दृष्टि से धर्मशाला को आठ सेक्टरों में विभाजित किया गया है. हर सेक्टर की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सत्र के दौरान कुल 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो चौकसी बनाए रखेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए विशेष तौर पर विधानसभा और पुलिस मुख्यालय को ऑपरेशनल हब के रूप में स्थापित किया गया है".

एसपी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान यदि कोई संगठन अपनी बात रखने, प्रदर्शन करने या ज्ञापन सौंपने की योजना बनाता है, तो उनके लिए जोरावर स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की गई है. वहां से डेलिगेट्स को पुलिस की निगरानी में विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा, जो लोग विधानसभा की कार्यवाही को लाइव देखना चाहते हैं, उनके लिए विधानसभा परिसर के बाहर विशेष स्क्रीनिंग व्यवस्था की गई है. इससे विधानसभा परिसर में भीड़भाड़ नहीं होगी और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी.

वहीं, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने आम जनता से अपील की है कि वे पहले की तरह प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. साथ ही वाहन सड़क किनारे पार्क न करें और पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एक और पशु बलि का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details