ETV Bharat / state

हिमफैड ने खाद के रेट किए कम, बागवानों को होगा फायदा - HIMFED REDUCED FERTILIZERS RATE

हिमफैड ने अपना 5-10 प्रतिशत मार्जन मनी कम किया है. इससे खाद के दामों में कमी आई है और बागवानों को फायदा पहुंचा है.

हिमफैड ने खाद के दाम किए कम
हिमफैड ने खाद के दाम किए कम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 7:02 PM IST

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश में हिमफैड द्वारा बागवानों के लिए मुहैया की जाने वाली खादों के दाम कम किए हैं. हिमफैड ने अपना 5 से 10 प्रतिशत मार्जन मनी कम किया है. इसी कारण ये दाम कम किए गए हैं. इस गिरावट के परिणामस्वरूप लगभग खाद के दामों में लगभग 20 से 25 रुपये की कमी आई है, जो कि बागवानों के लिए एक अच्छी खबर है.

दाम कम होने के से पहले 20 लीटर एचएमओ 2869 का मिल रहा था, अब ये 2525 रुपये में उपलब्ध हो गया है. एसएसपी 812 , केल्शियम नाइट्टड बोरनेट 1575, बोरो मिक्सर 235, किल्टा 535 रूपए में अब किसानों-बागवानों को उपलब्ध हो रहा है. बता दें कि इस गिरावट का लाभ बागवानों को भी मिलेगा. खाद की कीमतें कम होने पर बागवानों को अपनी फसलों को उगाने में कम खर्च करना पड़ता है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है.

हिमफैड के एरिया मैनेजर राजीव ने बताया कि, ' हिमफैड ने ये कदम बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए उठाया है, जो कि खाद की बढ़ती कीमतों से परेशान थे. इस गिरावट से बागवानों को अपनी फसलों की देखभाल में मदद मिलेगी और वो अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बागवानों को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें खाद की कीमतों में कमी करना भी शामिल है. इस प्रयास से राज्य में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और बागवानों को अपनी फसलों को बेहतर ढंग से उगाने में मदद मिलेगी.इससे छोटे व मध्य वर्ग के बागवानों को लाभान्वित होंगे.'

रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश में हिमफैड द्वारा बागवानों के लिए मुहैया की जाने वाली खादों के दाम कम किए हैं. हिमफैड ने अपना 5 से 10 प्रतिशत मार्जन मनी कम किया है. इसी कारण ये दाम कम किए गए हैं. इस गिरावट के परिणामस्वरूप लगभग खाद के दामों में लगभग 20 से 25 रुपये की कमी आई है, जो कि बागवानों के लिए एक अच्छी खबर है.

दाम कम होने के से पहले 20 लीटर एचएमओ 2869 का मिल रहा था, अब ये 2525 रुपये में उपलब्ध हो गया है. एसएसपी 812 , केल्शियम नाइट्टड बोरनेट 1575, बोरो मिक्सर 235, किल्टा 535 रूपए में अब किसानों-बागवानों को उपलब्ध हो रहा है. बता दें कि इस गिरावट का लाभ बागवानों को भी मिलेगा. खाद की कीमतें कम होने पर बागवानों को अपनी फसलों को उगाने में कम खर्च करना पड़ता है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है.

हिमफैड के एरिया मैनेजर राजीव ने बताया कि, ' हिमफैड ने ये कदम बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए उठाया है, जो कि खाद की बढ़ती कीमतों से परेशान थे. इस गिरावट से बागवानों को अपनी फसलों की देखभाल में मदद मिलेगी और वो अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बागवानों को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें खाद की कीमतों में कमी करना भी शामिल है. इस प्रयास से राज्य में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और बागवानों को अपनी फसलों को बेहतर ढंग से उगाने में मदद मिलेगी.इससे छोटे व मध्य वर्ग के बागवानों को लाभान्वित होंगे.'

ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए अच्छी खबर, डेवलपमेंट मैनेजर और ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के पदों पर होगी भर्ती, 16 जनवरी को इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं को राशन का आवंटन, जानें फरवरी माह में कितना मिलेगा आटा और चावल

ये भी पढ़ें: ऐसा नजर आता है कालका शिमला रेल ट्रैक पर दौड़ने वाला पैनोरमिक कोच, अंदर से देगा हवाई जहाज वाला फील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.