रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश में हिमफैड द्वारा बागवानों के लिए मुहैया की जाने वाली खादों के दाम कम किए हैं. हिमफैड ने अपना 5 से 10 प्रतिशत मार्जन मनी कम किया है. इसी कारण ये दाम कम किए गए हैं. इस गिरावट के परिणामस्वरूप लगभग खाद के दामों में लगभग 20 से 25 रुपये की कमी आई है, जो कि बागवानों के लिए एक अच्छी खबर है.
दाम कम होने के से पहले 20 लीटर एचएमओ 2869 का मिल रहा था, अब ये 2525 रुपये में उपलब्ध हो गया है. एसएसपी 812 , केल्शियम नाइट्टड बोरनेट 1575, बोरो मिक्सर 235, किल्टा 535 रूपए में अब किसानों-बागवानों को उपलब्ध हो रहा है. बता दें कि इस गिरावट का लाभ बागवानों को भी मिलेगा. खाद की कीमतें कम होने पर बागवानों को अपनी फसलों को उगाने में कम खर्च करना पड़ता है, जिससे उनकी आय में वृद्धि होती है.
हिमफैड के एरिया मैनेजर राजीव ने बताया कि, ' हिमफैड ने ये कदम बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए उठाया है, जो कि खाद की बढ़ती कीमतों से परेशान थे. इस गिरावट से बागवानों को अपनी फसलों की देखभाल में मदद मिलेगी और वो अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बागवानों को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें खाद की कीमतों में कमी करना भी शामिल है. इस प्रयास से राज्य में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और बागवानों को अपनी फसलों को बेहतर ढंग से उगाने में मदद मिलेगी.इससे छोटे व मध्य वर्ग के बागवानों को लाभान्वित होंगे.'
ये भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं को राशन का आवंटन, जानें फरवरी माह में कितना मिलेगा आटा और चावल