जयपुर: देश के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्या भारती सबसे बेहतर है. ये कहना है राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. दिलावर ने बुधवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित विज्ञान मेले के उद्घाटन सत्र में ये बात कही. यह मेला जयपुर में करीब 17 साल बाद आयोजित किया गया है. विज्ञान मेले में मंत्री दिलावर ने छात्रों की ओर से तैयार किए गए चंद्रयान-3 के मॉडल को देखा और उसकी सराहना भी की.
जयपुर के जवाहर नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बुधवार को विज्ञान मेले का आगाज हुआ. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से ये 22वां विज्ञान मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश भर से करीब 550 छात्र भाग ले रहे हैं. यहां इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, मशीन लर्निंग, नैनोटेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हुए 165 मॉडल छात्रों और युवाओं के बीच प्रदर्शित किए जाएंगे. मेला 16 नवंबर तक चलेगा.
विद्या भारती शिक्षण संस्थानों का विज्ञान मेला. (ETV Bharat Jaipur) पढ़ेंं: विद्या भारती स्कूलों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू, शुरू हुई नए पैटर्न से पढ़ाई
चंद्रयान की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे विद्या भारती के छात्र: विज्ञान मेले के उद्घाटन सत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस विज्ञान मेले में सभी मॉडल नई सोच उत्पन्न करेंगे और युवाओं को नई प्रेरणा देंगे. उन्होंने बताया कि विद्या भारती से पढ़े छात्र चंद्रयान-3 की लांचिंग टीम का हिस्सा रहे. वे सभी बधाई के पात्र हैं. ऐसे छात्रों को नियमित प्रोत्साहित किया जाता है, तभी वो आगे बढ़ते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि संस्कारों की दृष्टि से और शिक्षा की दृष्टि से ये सर्वश्रेष्ठ संस्थान है.
संस्कारयुक्त शिक्षा देने का प्रयास: उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकारी स्कूलों में भी इसी तरह की संस्कार युक्त शिक्षा देने का प्रयत्न कर रहे हैं. इसमें आगे बढ़ रहे हैं, सफलता भी मिल रही है. उन्होंने 14 नवंबर बाल दिवस की भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. इससे पहले उन्होंने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं की ओर से तैयार चंद्रयान 3 के मॉडल की जमकर सराहना भी की.
विद्या भारती से संबद्ध स्कूलों का 22वां विज्ञान मेला जयपुर में शुरू (Photo ETV Bharat Jaipur) यह भी पढ़ेंं:सूर्य नमस्कार विवाद, शिक्षा मंत्री ने कहा- ये धार्मिक नहीं, विश्व के कई देशों ने किया स्वीकार
डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक आएंगे मेले में : कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती है. इससे समाज के हर क्षेत्र में विद्यार्थी आगे बढ़ने का प्रयास करता है. बता दें कि इस विज्ञान मेले में गुरुवार को डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहुंचकर प्रतिभागी छात्रों से वार्ता करेंगे. यहां छात्रों को डीआरडीओ के रिसर्च प्रोजेक्ट्स और डीआरडीओ में वैज्ञानिक कैसे बन सकते हैं इसकी जानकारी भी देंगे.
उपचुनावों में जीतेगी भाजपा:शिक्षा मंत्री ने प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि जब हरियाणा में चुनाव हो रहे थे, तब सभी कांग्रेसी बल्ले बल्ले हो रहे थे. मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में लड़ रहे थे. उनको ऐसा लगता था कि वे जीत रहे हैं. परिणाम में ढाक के तीन पात रहे. यहां भी बीजेपी सभी सातों सीटें जीतेगी. इसमें कोई दो राय नहीं. जब तक रिजल्ट नहीं आएंगे, तब तक कांग्रेस इस तरह कूदती रहेगी.वहीं, मंत्री दिलावर ने देवली-उनियारा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना पर कहा कि ये ठीक नहीं हुआ.