पटना: बिहार में 24 जनवरी तक ठंड का भीषण अलर्ट है. इसी बीच सोमवार को राजधानी पटना के सभी विद्यालय ठंड की छुट्टियों के बाद खुल रहे थे, लेकिन ठंड के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ठंड की छुट्टियों को 23 जनवरी तक के लिए विस्तारित कर दिया है.
पटना में ठंड से 8वीं तक के स्कूल बंद: जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों को भी 23 जनवरी तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कक्षा 9 और उसके ऊपर की कक्षाओं के लिए स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि सुबह 9:00 से शाम 3:30 बजे तक ही कक्षाओं का संचालन होगा.
जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश : पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने छुट्टियों को लेकर जारी किए निर्देश में कहा है कि''जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान अभी भी जारी है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में वह इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक 736 दिनांक 16.01.2024 के क्रम में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंध को दिनांक 23.01.2024 तक विस्तारित करते हैं.''