बिहार की बेटी अंशिका कुमारी का सीनियर भारतीय तीरंदाजी टीम चयन, तीरंदाजी विश्व कप 2025 में दिखाएंगी जलवा - ARCHERY WORLD CUP 2025
बिहार की बेटी अंशिका कुमारी ने राज्य का नाम रौशन किया. उन्होंने तीरंदाजी विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है.
Published : Jan 14, 2025, 12:56 PM IST
पटना: बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं यहां के खिलाड़ी भी देश और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार की बेटी अंशिका कुमारी का चयन आगामी तीरंदाजी विश्व कप 2025 के लिए सीनियर भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ है. इस की जानकारी को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने शेयर की है.
देश का नाम रौशन करेगी बिहार की बेटी: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि अंशिका कुमारी का चयन बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. अब बिहार की बेटी अंशिका देश की तीरंदाजी टीम में शामिल होकर कमाल दिखाएगी. वो भारतीय तीरंदाजी टीम की खिलाडियों दीपिका, अंकिता और सिमरनजोत के साथ देश का गौरव बढ़ाएगी.
युवा खिलाड़ियों को करेंगी प्रेरित और प्रोत्साहित: रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि अंशिका कुमारी का राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम में चयन बिहार के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी बहुत प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा. यह बिहार की तीरंदाजी टीम के लिए बूस्टर का काम करेगा. इसे देखकर यहां कई खिलाड़ी आने वाले समय में आगे आएंगे. वहीं खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने अंशिका से मेडल लाने की उम्मीद जताई है.
"अंशिका कुमारी सीनियर भारतीय सीनियर टीम में विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी यह उम्मीद है. भारतीय टीम में चयन होने पर अंशिका कुमारी को ढेर सारी बधाई."-रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण
वहीं तीरंदाजी विश्व कप 2025 के नजदीक होने पर अब सभी की निगाहें अंशिका पर होंगी. इस बार वो देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी और वैश्विक मंच पर अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगी.
पढ़ें-Nalanda News: कराटे चैंपियनशिप में नालंदा की तीन बेटियों ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक - नालंदा न्यूज