ETV Bharat / state

नालंदा में राजमिस्त्री ने मकान मालिक के घर की अंधाधुंध फायरिंग, आग ताप रहे दो लोग जख्मी - FIRING IN NALANDA

पैसों के लेनदेन को लेकर राजमिस्त्री ने मकान मालिक के यहां अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना में दो ग्रामीण जख्मी हुए हैं.

FIRING IN NALANDA
नालंदा में राजमिस्त्री ने की फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 1:01 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद राजमिस्त्री ने मकान मालिक के घर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जिनमें एक की हालात नाज़ुक बताई जा रही है.

नालंदा में राजमिस्त्री ने की फायरिंग: घायल को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफ़र किया गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

पैसों को लेकर मकान मालिक से हुआ था विवाद: घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंच जांच में जुट चुकी है. वहीं, एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र केशोपुर गांव का है. इस घटना में निर्भय कुमार और शिव कुमार को गोली लगी है. ठंड से बचने के लिए दोनों घर में आग ताप रहे थे.

मकान मालिक ने राज मिस्त्री की पिटाई की थी: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद शर्मा मकान का निर्माण कराए थे. राजमिस्त्री बालमुकुंद साव से हिसाब में गड़बड़ी को लेकर उनका विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने मिस्त्री की पिटाई कर दी.

"इसके बाद रात में मिस्त्री अपने सहयोगियों के साथ मकान मालिक के घर पर चढ़कर गोलीबारी करने लगे. इलाके में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई. कई राउंड हुई फायरिंग से सभी ग्रामीण सन्न रह गए और अपने घरों में दुबक गए."- ग्रामीण

फायरिंग के दौरान दो ग्रामीणों को गोली लग गई, जिससे लोगों में नाराजगी है. वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा लिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र निवासी विरेंद्र गोप के तौर पर हुई है. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि "पुलिस में सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है."

ये भी पढ़ें

पड़ोसी ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, युवक की मौत, पिता और बेटे की हालत नाजुक

पूर्णिया में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, तीन लोगों को लगी गोली

नालंदा: बिहार के नालंदा में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद राजमिस्त्री ने मकान मालिक के घर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जिनमें एक की हालात नाज़ुक बताई जा रही है.

नालंदा में राजमिस्त्री ने की फायरिंग: घायल को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफ़र किया गया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

पैसों को लेकर मकान मालिक से हुआ था विवाद: घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंच जांच में जुट चुकी है. वहीं, एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र केशोपुर गांव का है. इस घटना में निर्भय कुमार और शिव कुमार को गोली लगी है. ठंड से बचने के लिए दोनों घर में आग ताप रहे थे.

मकान मालिक ने राज मिस्त्री की पिटाई की थी: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद शर्मा मकान का निर्माण कराए थे. राजमिस्त्री बालमुकुंद साव से हिसाब में गड़बड़ी को लेकर उनका विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने मिस्त्री की पिटाई कर दी.

"इसके बाद रात में मिस्त्री अपने सहयोगियों के साथ मकान मालिक के घर पर चढ़कर गोलीबारी करने लगे. इलाके में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई. कई राउंड हुई फायरिंग से सभी ग्रामीण सन्न रह गए और अपने घरों में दुबक गए."- ग्रामीण

फायरिंग के दौरान दो ग्रामीणों को गोली लग गई, जिससे लोगों में नाराजगी है. वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा लिया. पकड़े गये बदमाश की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र निवासी विरेंद्र गोप के तौर पर हुई है. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि "पुलिस में सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है."

ये भी पढ़ें

पड़ोसी ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, युवक की मौत, पिता और बेटे की हालत नाजुक

पूर्णिया में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, तीन लोगों को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.