राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर से स्कूल जाने के लिए निकली स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस जुटी जांच में - School Girl Commits Suicide

बाड़मेर जिले के एक गांव में सोमवार को एक नाबालिग छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस मामले को आत्महत्या का मान रही है. वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. पुलिस सभी एंगलों से मामले की जांच कर रही है.

School Girl Commits Suicide
घर से स्कूल जाने के लिए निकली स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी (Photo ETV Bhaskar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 5:08 PM IST

बाड़मेर: जिले में सोमवार को एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसका शव नागाणा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को भुरटिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी जुटाने के साथ मौका मुआयना किया और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

नागाणा थाने के एएसआई सांवलाराम ने बताया कि 9वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय स्कूली छात्रा सोमवार सुबह अपने घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी. दोपहर को करीब 12.30 बजे के आसपास भुरटिया रेल्वे कॉसिंग के पास ट्रैक पर उसने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें: सरकारी कॉलेज में चौकीदार ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नागाणा थाने के एएसआई सांवलाराम ने बताया कि आत्महत्या करने में पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस परिजनों से बातचीत कर जांच कर रही है. हालांकि, परिजनों ने किसी प्रकार की आशंका जाहिर नहीं की है. परिजनों ने आत्महत्या को लेकर कोई कारण भी नहीं बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details