जोधपुर : एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में सोमवार को एमटेक के पेपर के दौरान एक छात्र को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ना टीचर के लिए भारी पड़ गया. छात्र ने नकल पकड़ने पर केंद्राधीक्षक और शिक्षक दोनों के साथ मारपीट की, जिसके बाद यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया. इस घटना के बाद शिक्षक विरोध प्रदर्शन पर उतर आए और रातानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
रातानाडा थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि शिक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्र टीचर के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करता नजर आ रहा है. यह जोधपुर के किसी विश्वविद्यालय में शिक्षक के साथ मारपीट का पहला मामला बताया जा रहा है. इससे पहले छात्र आक्रोशित जरूर हुए थे, लेकिन कभी भी किसी ने शिक्षक पर हाथ नहीं उठाया था. इस घटना पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें छात्र के खिलाफ निर्णय लिया जाएगा.
शिक्षकों से मारपीट : शिक्षक अमित मीणा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को एमटेक प्रथम वर्ष का पेपर था, जिसमें वे ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्होंने छात्र महेंद्र चौधरी को मोबाइल से नकल करते हुए देखा और उसे बाहर भेज दिया, जहां उसने मोबाइल को कहीं छिपा दिया. इसके बाद केंद्राधीक्षक श्रवणराम भी वहां पहुंचे और छात्र से पूछा कि मोबाइल कहां है और नकल कर रहा है या नहीं. इस पर दोनों के बीच बहस हुई और महेंद्र चौधरी ने श्रवणराम को मुक्का मार दिया. जब अमित मीणा बीच-बचाव के लिए आए तो छात्र ने उन्हें भी थप्पड़ मार दिया, जिससे उनका चश्मा टूट गया. छात्र ने दोनों शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की की और गालियां दी. इस दौरान एक अन्य शिक्षक ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जब महेंद्र चौधरी को बाहर लाया गया तब भी वह लगातार शिक्षकों को धमका रहा था. कई टीचर ने उसे चुप रहने का कहा, लेकिन वह लगातार चिल्लाता रहा. इस दौरान उसने एक शिक्षक के लात मारने की भी कोशिश की. इस घटना से पूरे परीक्षा केंद्र पर हगामा खड़ा हो गया. बाद में पुलिस को मौके पर बुलाया गया और महेंद्र को उसके हवाले कर दिया. पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में हिरासत लिया. इसके बाद उसे जमानत मिल गई.