पटनाःपटना ज्ञान भवन में पांच दिवसीय नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. गुरुवार को तीसरे दिन अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ग्रैंड मास्टर दिव्येंदु बरुआ के हाथों ट्रॉफी का अनावरण किया गया. खेल डीजी रवीन्द्रन शंकरन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस शतरंज चैंपियनशिप के प्रथम 12 विजेता को थाईलैंड में 15 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाला एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप में सरकारी खर्च पर भेजा जाएगा. इसके साथ ही 50 चयनित खिलाड़ियों को अपने खर्चे पर इसमें शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
"बिहार में नेशनल स्कूल के चैंपियनशिप का इतना बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. इस खबर को प्रकाशित होने के बाद थाईलैंड में एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप होने वाला है. इसमें 12 विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे. शुक्रवार को थाईलैंड चेस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पटना आने वाले हैं."-रवीन्द्रन शंकरन, खेल डीजी
सौरभ आनंद को ग्रैंड मास्टर बनाना लक्ष्यः बिहार के 250 खिलाड़ी नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में भाग लिए है. इन खिलाड़ियों के लिए आगे किस तरह से तैयारी कराई जाएगी? खेल डीजी ने कहा कि किशनगंज के रहने वाले के चेस खिलाड़ी सौरभ आनंद के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. सौरभ आनंद को ग्रैंड मास्टर बनने के लिए हम लोग पूरी ताकत लगाए हुए हैं. सरकार के द्वारा स्पॉन्सर कराकर उनको ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है.