जोधपुर:पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि 1 साल सरकार को बने हुए हो गया है, लेकिन अभी तक वह पिछले सरकार की ही बात कर रही है. हमारी सरकार की योजनाओं को बंद कर यह हमारे से बदला ले रहे हैं या जनता से बदला ले रहे हैं, जिन्होंने इनको जिताया. अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर आए थे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बदला किस से ले रही है. स्कूल बंद करने और जिले खत्म करने से नुकसान कांग्रेस को तो नहीं होगा.
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को जिलों में भेज कर निलंबित करने सवाल पर गहलोत ने कहा कि जिलों में भेजने की जरूरत कहां थी. जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, जिससे कि माहौल सही नहीं रहे. उन्होंने कहा कि देश में 70 परीक्षाओं को पेपर लीक हुए थे. केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इस तरह के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को रोकने के लिए काम करें. राज्य सरकार को पेपर लीक मामले में कार्रवाई करने के लिए किसी ने भी नहीं रोका है. चाहे वह सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हो या टीचर्स भर्ती परीक्षा हो, लेकिन सरकार जानबूझकर कुछ नहीं करना चाहती है. प्रदेश का माहौल खराब रहे, सरकार यही चाहती है.
गहलोत ने कहा कि सुना है कि अब सरकार जिन लोगों को पट्टे मिले हैं, उनको भी रिव्यू करेगी. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. जिन लोगों ने पट्टा मिलने के बाद मकान बनाने का काम शुरू कर रुपए खर्च कर दिए, उनका अब क्या होगा? अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी बंद करने पर विचार कर रहे हैं. इससे हमारे प्रदेश के बच्चों का नुकसान होगा. आज जमाना एआई का है. हमारे बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा मिलनी चाहिए, इसे ध्यान में रखते हुए हमने बड़ा फैसला किया था.