पानीपत:आज यानी सोमवार, 22 जुलाई से महादेव का प्रिय महीना सावन की शुरुआत हो चुकी है. इस सावन में शुभ संयोग भी बन रहा है. इस बार सावन के पहले दिन की शुरुआत सोमवार से हो रही है और सावन माह की समाप्ति भी सोमवार के दिन से ही हो रही है. साथ ही इस बार सावन माह में कुल पांच सोमवार होंगे और पहला सोमवार आज है. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धी, प्रतियोग और आयुष्मान तीन योग बन रहे हैं. इस बार भगतों के लिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सुनहरा अवसर है.
सावन में शिव की पूजा का महत्व: ज्योतिष योगेश पुष्करणा ने बताया कि आषाढ़ माह के खत्म होते ही पंचांग का पांचवां माह सावन शुरू हो जाएगा. यह महीना देवों के देव महादेव का प्रिय महीना होता है. ऐसा माना जाता है कि सावन सोमवार को पूरे विधी-विधान से भोलेनाथ की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. पुराणों के अनुसार कहा जाता है कि सावन माह में भोलेनाथ धरती पर भ्रमण करते हैं. वहीं, इस साल सावन के पहले सोमवार 22 जुलाई को व्रत रखा जाएगा. सावन के शुरु होते ही सुबह 05: 37 से रात्रि 10: 21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.
पहले सोमवार को बन रहा शुभ योग: वहीं, प्रीति योग जो 21 जुलाई को रात्रि 09:11पर शुरू होगा और 22 जुलाई को सायं 05:58 पर समाप्त होगा. तीसरा योग आयुष्मान योग है, जो सायं 05: 58 से आरंभ होकर 23 जुलाई को दोपहर 02:36 पर समाप्त होगा. 2 अगस्त दिन शुक्रवार को महा शिवरात्रि पर भोलेनाथ का जल अभिषेक होगा और इसका समापन 3 अगस्त 3 बजकर 50 मिनट पर होगा.