पंचकूला: हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विशालदीप पर पुलिस ने रोहित गुर्जर के खिलाफ जान से मारने व 50 लाख की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को मुंबई से गिरफ्तार किया. विशालदीप पर हिमाचल प्रदेश स्कॉलरशिप घोटाले में शामिल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से रिश्वत मांगना का भी आरोप है.
चार दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी: पुलिस ने आरोपी विशालदीप को गत शुक्रवार की देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसके रिमांड की मांग की. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आगामी पूछताछ के लिए चार दिन के रिमांड की मंजूरी दी. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर दूसरे आरोपी रोहित गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए उससे जानकारी हासिल करने के अलावा यह भी पता लगाएगी कि उसके विशालदीप के क्या संबंध हैं. सेक्टर-14 थाना एसएचओ विजय कुमार ने बताया "कोर्ट से आरोपी का 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया है, ताकि उसके दूसरे साथी के बारे में सुराग व अन्य जानकारियां हासिल की जा सके. फिलहाल मामले की जांच जारी है".
हिमाचल में करोड़ों का घोटाला: हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2012-17 के दौरान 181 करोड़ का स्कॉलरशिप घोटाला हुआ था. इसमें सीबीआई जांच के बाद 2019 में हिमाचल के 29 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा मामले में ईडी ने भी अलग से केस दर्ज किया था. तब इस मामले की जांच ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप द्वारा की जा रही थी. तब विशालदीप पर ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. इसके बाद चंडीगढ़ की सीबीआई टीम ने केस दर्ज कर विशालदीप, उसके भाई और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया था.
बिश्नोई गैंग की धमकी: पंचकूला सेक्टर 16 निवासी विकास बंसल ने बीती 9 जनवरी को सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई रजनीश बंसल की शिकायत पर विशालदीप के खिलाफ सीबीआई ने पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में आरोपी विशालदीप के भाई विकास दीप से 1.25 करोड़ की वसूली भी की जा चुकी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती 3 जनवरी की शाम 4 बजे उसके भतीजे मन्नत के पास रोहित गुर्जर नामक व्यक्ति ने कॉल की और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. उसने मन्नत से कहा कि तुम व तुम्हारे परिवार के लोग जो कर रहे हैं, वह अच्छा नहीं है. कॉलर रोहित गुर्जर ने शिकायत वापस लेने को कहा लेकिन ऐसा नहीं करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी. साथ ही 50 लाख रुपये फिरौती भी मांगी.
मन्नत ने डरकर फोन स्विच ऑफ किया: कॉलर की धमकी से डरने के कारण मन्नत ने फोन स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद रोहित गुर्जर ने विकास बंसल को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर कहा कि उसके भतीजे ने फोन बंद कर लिया है. लेकिन उसके पास उसके घर का पता, बिजनेस, गाड़ियों समेत सभी तरह की जानकारी है. अगर उसका भाई केस वापस नहीं लेगा तो वह परिवार को जान से मार देगा.
3 से 7 जनवरी तक धमकाया: आरोपी रोहित गुर्जर बीती 3 जनवरी से 7 जनवरी तक लगातार शिकायतकर्ता और उसके पारिवारिक सदस्यों के फोन पर वॉट्सएप कॉल कर उन्हें धमकाता रहा. साथ ही फिरौती मांगी गई. इसके बाद विकास बंसल ने मामले की शिकायत सेक्टर 14 थाना की पुलिस को दी. मामला उच्च पदस्थ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और फिर तुरंत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: सीएम नायब सिंह बोले- रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को हरियाणा से बाहर निकालेंगे, इमिग्रेशन पर कानून बनाएंगे