चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस बीच कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होगी. मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कई क्षेत्रों में शनिवार दोपहर तक मौसम करवट लेगी. इसके बाद कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी. रविवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश होगी. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा होगा.
7 जिलों में होगी बारिश: हरियाणा मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को 7 जिलों में बारिश होगी. वहीं, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में ओलावृष्टि की संभावना है. दक्षिण हरियाणा में दो दिन बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल है. बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की परेशानी बढ़ सकती है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 10-01-2025 pic.twitter.com/pIvcjxyMdP
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 10, 2025
सोनीपत में पड़ी सबसे अधिक ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक शनिवार को सबसे कम तापमान सोनीपत में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार को यमुनानगर में सबसे अधिक तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 11-01-2025 pic.twitter.com/XNr5d0xQ9R
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 11, 2025
"शनिवार को पूरे दिन बादल छाएंगे और धुंध कम हो जाएगी. रविवार को भी बारिश होने के आसार हैं. शनिवार दोपहर बाद बारिश शुरू होगी. इससे दिन का तापमान गिरेगा और रात का पारा बढ़ेगा." -डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
13 जनवरी से बदलेगा मौसम: हरियाणा के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ चंद्र मोहन ने बताया, "शुक्रवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होगा. इससे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 11-12 जनवरी को मौसम में बदलाव होने पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी. इसके बाद 13 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा. हालांकि इस दौरान घना कोहरा और शीतलहर चलने से ठंड और भी बढ़ेगी."
ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त: बढ़ते ठंड और बदलते मौसम के बीज आम-जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है. इस बीच लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को घर पर रहने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें:अगले दो दिन हरियाणा में बारिश, जानिए कैसे करें गेहूं और सरसों की फसल का बचाव