ETV Bharat / state

नींव भरते समय दीवार गिरने से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन - MASON DIES DUE TO WALL COLLAPSE

सोनीपत के बेगा रोड पर प्लाट में नींव भरने का काम कर रहे एक राजमिस्त्री पर दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई.

MASON DIES DUE TO WALL COLLAPSE
नींव भरते समय दीवार गिरने से राजमिस्त्री की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2025, 11:06 PM IST

सोनीपत: बेगा रोड पर प्लाट में नींव भरने का काम कर रहे एक राजमिस्त्री पर शुक्रवार को अचानक दीवार गिर गई, जिससे राजमिस्त्री दीवार के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने कार्रवाई न होने पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

जानकारी अनुसार मृतक अशोक (40) गांव रोशनपुर का रहने वाला था. अशोक बेगा रोड पर एक प्लाट में नींव भरने का काम कर रहा था. इस दौरान प्लाट के साथ लगती दीवार अचानक उस पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर बेगा रोड पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया. सूचना के बाद थाना बड़ी प्रभारी युद्धवीर व गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

गहरी नींव खुदवाने के कारण हुआ हादसा : मृतक के भाई भगवानदास ने कहा कि अंकुर त्यागी ने अशोक को सुबह काम पर बुलाया था. प्लाट की गहरी नींव खुदवाने के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि आरोपित प्लाट मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस पर पुलिस ने उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के आश्वासन पर परिजन ने आधे घंटे बाद अशोक के शव को सड़क से उठा कर जाम खोला. जाम खोलने के बाद परिजन ने अशोक के शव का अंतिम संस्कार किया.

बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि पुलिस ने अशोक के परिजन को समझा कर जाम खुलवा दिया. मृतक के भाई भगवानदास ने शाहपुर तगा के अंकुर त्यागी के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : जानलेवा बन रही घनी धुंध, मांडीखेड़ा गांव में स्विफ्ट कार ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 1 गंभीर

सोनीपत: बेगा रोड पर प्लाट में नींव भरने का काम कर रहे एक राजमिस्त्री पर शुक्रवार को अचानक दीवार गिर गई, जिससे राजमिस्त्री दीवार के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजनों ने कार्रवाई न होने पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

जानकारी अनुसार मृतक अशोक (40) गांव रोशनपुर का रहने वाला था. अशोक बेगा रोड पर एक प्लाट में नींव भरने का काम कर रहा था. इस दौरान प्लाट के साथ लगती दीवार अचानक उस पर गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर बेगा रोड पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया. सूचना के बाद थाना बड़ी प्रभारी युद्धवीर व गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

गहरी नींव खुदवाने के कारण हुआ हादसा : मृतक के भाई भगवानदास ने कहा कि अंकुर त्यागी ने अशोक को सुबह काम पर बुलाया था. प्लाट की गहरी नींव खुदवाने के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि आरोपित प्लाट मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस पर पुलिस ने उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के आश्वासन पर परिजन ने आधे घंटे बाद अशोक के शव को सड़क से उठा कर जाम खोला. जाम खोलने के बाद परिजन ने अशोक के शव का अंतिम संस्कार किया.

बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि पुलिस ने अशोक के परिजन को समझा कर जाम खुलवा दिया. मृतक के भाई भगवानदास ने शाहपुर तगा के अंकुर त्यागी के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : जानलेवा बन रही घनी धुंध, मांडीखेड़ा गांव में स्विफ्ट कार ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 1 गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.