इंदौर।धार से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सावित्री ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राधेश्याम द्वारा याचिका लगाई गई है. याचिका पर इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका में कहा गया है कि सावित्री ठाकुर ने जब नामांकन पत्र दाखिल किया तो उसमें कई तरह की जानकारियों को छुपाया गया. इसके साथ ही कई जानकारियां गलत दी गई हैं. सावित्री ठाकुर ने नामांकन पत्र में आय से संबंधित जानकारी भी गलत दी है.
जो आय दिखाई है, उससे ज्यादा तो पेंशन है
याचिका में कहा गया है कि नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दिया है उसमें इस बात की जानकारी दी कि उनकी आय 38 हजार 670 रुपए 2018-19 में थी. याचिकाकर्ता राधेश्याम ने कोर्ट को बताया कि सावित्री ठाकुर ने जो आय से संबंधित जानकारी दी, वह गलत है. क्योंकि इससे ज्यादा तो उनकी पेंशन ही आती है. नामांकन के फार्म के साथ लोकसभा सचिवालय से प्राप्त नोड्यूज सर्टिफिकेट लगाना होता है लेकिन वह भी सावित्री ठाकुर द्वारा नहीं लगाया गया.
ALSO READ: |