सतना: सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार को शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर के अंदर अलग-अलग कंपनियों के शराब की बोतलों से भरी 875 पेटियां मिली हैं. कंटेनर उत्तर प्रदेश से सतना के रास्ते हैदराबाद जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर के साथ आरोपी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है. मामले की जांच चल रही है.
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
बुधवार की दोपहर सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की सिविल लाइन थाना अंतर्गत बगहा बाईपास से शराब से भरा कंटेनर जा रहा है. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कंटेनर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि कंटेनर उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैदराबाद जा रहा है और इसमें शराब से भरी पेटियां लोड हैं.
पुलिस ने ड्राइवर को लिया हिरासत में (ETV Bharat) शराब से भरी 875 पेटियां बरामद
पुलिस कंटेनर को जब्त करके थान लाई और चेक किया तो अलग-अलग कंपनियों की शराब से भरी करीब 875 पेटियां लोड थीं, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपये है. पुलिस ने कंटेनर चालक विनोद कश्यप (50) जो कि यूपी के बरेली का है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इसमें अभी तक यह सामने आया है कि रूट चार्ट और परमिट नहीं होने की वजह से आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब जांच की जा रही है कि यह शराब रूट चार्ट या किसी अन्य तरीके से सतना के रास्ते जा रही थी.
उत्तर प्रदेश से हैदराबाद जा रहा था कंटेनर
सिविल लाइन टीआईयोगेंद्र सिंह परिहार ने बताया "पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर है, जो नो एंट्री में घुस गया है. पुलिस ने पहुंचकर जब दस्तावेज देखे तो कंटेनर में शराब लोड होना बताया गया. परमिट और पास देखने पर पता चला कि गाड़ी को प्रयागराज के रास्ते रीवा, कटनी, जबलपुर होकर हैदराबाद जाना था.
लेकिन उसे अपने रूट के अनुसार नहीं पाये जाने और अधिक शराब लोड होने की आशंका पर कंटेनर को थाना लाया गया. परमिट की शर्तों के उल्लंघन की वजह से धारा 34/2 का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है."