ETV Bharat / state

ग्वालियर-श्योपुर-कोटा रेलवे लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब से दौड़ेंगी ट्रेनें - GWALIOR SHEOPUR KOTA RAIL ROUTE

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से श्योपुर होते हुए राजस्थान के कोटा के बीच रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी तेज, इस पर खर्च होंगे 500 करोड़.

GWALIOR SHEOPUR KOTA RAIL ROUTE
ग्वालियर-श्योपुर-कोटा रेलवे लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 3:12 PM IST

श्योपुर: ग्वालियर-श्योपुर-कोटा के बीच 3 साल बाद रेल सुविधा मिलने लगेगी. ग्वालियर से कोटा के बीच की दूरी 284 किलोमीटर है. बता दें कि ग्वालियर से श्योपुर के बीच 190 किलोमीटर की लाइन को नेरो गेज ट्रैक हटाकर ब्रॉडगेज करने का काम जोरों पर है. वहीं, मध्यप्रदेश के श्योपुर और राजस्थान के कोटा के बीच ब्रॉडगेज रेलवे लाइन डालने की तैयारी शुरू हो गई है. अभी सर्वे का काम पूरा हो चुका है. नए सर्वे के मुताबिक इन दोनों शहरों के बीच 4 किमी की दूरी और कम हो जाएगी. रेलवे सूत्रों का कहना है कि 3 साल बाद यानि 2028 तक श्योपुर-कोटा के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें कि कोटा और श्योपुर के बीच नई ब्रॉड गेज रेल लाइन बिछाने की योजना है.

श्योपुर-कोटा के बीच एलाइंमेंट से 4 किमी कम हुई दूरी

बता दें कि राजस्थान के कोटा और मध्यप्रदेश के श्योपुर के बीच की दूरी 100 किलोमीटर के आसपास है. पहले ये दूरी 104 किमी थी. लेकिन एलाइंमेंट के कारण दूरी कम हो गई है. इन दोनों शहरों के बीच रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी जारी है. दोनों स्टेशनों के बीच अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक 10 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस रेलवे लाइन की नई डीपीआर के अनुसार लागत पहले से 100 करोड़ रुपये कम हो गई है. रेलवे के अनुसार दोनों शहरों के बीच स्टेशन बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

श्योपुर और कोटा के बीच ये हैं 10 रेलवे स्टेशन

कोटा और श्योपुर के बीच कुल 10 स्टेशन बनेंगे. इनमें से 3 मध्यप्रदेश तो 7 स्टेशन राजस्थान की सीमा में होंगे. श्योपुर जिले में कानपुर, खेड़ा और पीपल्दा में स्टेशन बनेंगे तो राजस्थान के कोटा जिले में गणेशगंज, दौलतगंज, बड़ोद, सुल्तानपुर, उम्मेदपुरा, दीगोद सहित एक अन्य स्टेशन तैयार किया जाएगा.

श्योपुर: ग्वालियर-श्योपुर-कोटा के बीच 3 साल बाद रेल सुविधा मिलने लगेगी. ग्वालियर से कोटा के बीच की दूरी 284 किलोमीटर है. बता दें कि ग्वालियर से श्योपुर के बीच 190 किलोमीटर की लाइन को नेरो गेज ट्रैक हटाकर ब्रॉडगेज करने का काम जोरों पर है. वहीं, मध्यप्रदेश के श्योपुर और राजस्थान के कोटा के बीच ब्रॉडगेज रेलवे लाइन डालने की तैयारी शुरू हो गई है. अभी सर्वे का काम पूरा हो चुका है. नए सर्वे के मुताबिक इन दोनों शहरों के बीच 4 किमी की दूरी और कम हो जाएगी. रेलवे सूत्रों का कहना है कि 3 साल बाद यानि 2028 तक श्योपुर-कोटा के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें कि कोटा और श्योपुर के बीच नई ब्रॉड गेज रेल लाइन बिछाने की योजना है.

श्योपुर-कोटा के बीच एलाइंमेंट से 4 किमी कम हुई दूरी

बता दें कि राजस्थान के कोटा और मध्यप्रदेश के श्योपुर के बीच की दूरी 100 किलोमीटर के आसपास है. पहले ये दूरी 104 किमी थी. लेकिन एलाइंमेंट के कारण दूरी कम हो गई है. इन दोनों शहरों के बीच रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी जारी है. दोनों स्टेशनों के बीच अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक 10 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस रेलवे लाइन की नई डीपीआर के अनुसार लागत पहले से 100 करोड़ रुपये कम हो गई है. रेलवे के अनुसार दोनों शहरों के बीच स्टेशन बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

श्योपुर और कोटा के बीच ये हैं 10 रेलवे स्टेशन

कोटा और श्योपुर के बीच कुल 10 स्टेशन बनेंगे. इनमें से 3 मध्यप्रदेश तो 7 स्टेशन राजस्थान की सीमा में होंगे. श्योपुर जिले में कानपुर, खेड़ा और पीपल्दा में स्टेशन बनेंगे तो राजस्थान के कोटा जिले में गणेशगंज, दौलतगंज, बड़ोद, सुल्तानपुर, उम्मेदपुरा, दीगोद सहित एक अन्य स्टेशन तैयार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.