इंदौर: पति की शराब की आदत और प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने अपने दो बच्चों के आत्महत्या कर ली. घटना में महिला और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि ढाई माह की बच्ची किसी तरह बच गई.
महू के बड़गोंडा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस कर रही जांच
महू के बड़गोंडा थाना क्षेत्र में महिला डिंपल गिरवाल उम्र 28 वर्ष ने अपनी 4 वर्षीय बेटे और ढाई माह की बेटी के साथ जान देने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नांदेड़ में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
ससुराल पहुंचते ही नवविवाहिता की मौत, चूड़िया फूटी-गले पर निशान, आरक्षक पति पर हत्या का आरोप
युवा इंजीनियर ने की आत्महत्या, सदमे में मां को भी आया हार्ट अटैक, एक साथ उठी दो अर्थियां
पड़ोसियों के अनुसार मृतक महिला का नाम डिंपल है. उसने अपने चार साल के बेटे और ढाई माह की बच्ची के साथ आत्महत्या करने की कोशश की. मां और बेटे की मौत हो गई जबकि बच्ची की जान किसी तरह बच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जान शुरू कर दी है.
महिला के परिजनों ने पति पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
मृतका के पिता के अनुसार उनकी बेटी अपने पति से बेहद परेशान थी. शादी के बाद से ही दामाद रोहित उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था. बेटी से पैसों की डिमांड करने के साथ ही शराब पीकर उससे मारपीट भी करता था. पति की हरकतों से डिंपल हमेशा परेशान रहती थी. शायद इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है. वहीं मामले में जांच अधिकारी एएसआई जगदीश डाबर ने कहा, "शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं."