दतिया: दतिया के उनाव में बार डांसरों का हथियार लहराते हुए डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में एक शख्स बार डांसरों के साथ हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है. उसके साथ ही बार डांसर भी हाथ में बंदूक थामे नाच रही है.
बच्चे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रही थी पार्टी
उनाव के स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले उनाव कस्बे के एक शख्स के 5 साल के बच्चे का जन्मदिन था. जिसके जश्न के लिए ऑर्केस्ट्रा मंगाई गई थी. जिसमें लड़कियों को डांस करने के लिए बुलाया गया था. वायरल वीडियो में स्टेज पर एक युवक बार डांसरों के साथ हथियार लहराते हुए डांस करता नजर आ रहा है. वह हुस्न का दरिया... गाने पर डांस करता दिख रहा है.
- इंदौर में कांस्टेबल की वीडियो वायरल, नशे में बेसुध, बगल में खाली बोतल व चखना
- पन्ना टाइगर रिजर्व का रोमांचित करने वाला वीडियो, नीलगाय का ये रूप देख सब हैरान
तीन दिन पहले का बताया जा रहा है वीडियो, पुलिस मामले की जांच में जुटी
युवक और बार डांसरों के हाथ में बंदूक लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डांस करते युवक अब तक चिह्नित नही हुए हैं. वीडियो करीब तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. इसको लेकर अभी तक पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने कहा, की जा रही मामले की जांच
एसपी दतिया सुनील शिवहरे ने कहा "वीडियो का पता चला है. हम उसकी जांच कर रहे हैं. वीडियो में हथियार के साथ दिख रहे लोगों की भी जांच कराएंगे. किसके हथियार हैं उसके कागजात चेक करेंगे."