ETV Bharat / state

फर्जी पुलिस वाला बन महिला को बनाया शिकार, 5 लाख के जेवरात लेकर रफूचक्कर - JABALPUR FAKE POLICEMAN

जबलपुर में 2 बुजुर्ग महिलाओं के साथ लूट, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर की धोखाधड़ी से लूट.

GOLD LOOTED IN JABALPUR
मंदिर जाते समय हुआ हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 6:54 PM IST

जबलपुर: जिले में दिनदहाड़े कमानिया गेट के पास दो महिलाओं से सोने के जेवरात लूट हो गई. लूटे गए 6 तोला सोने की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ज्योति जैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो सुबह अपने घर से निकलकर मंदिर जा रही थीं. इस दौरान दो लोग पहले से रास्ते में खड़े हुए थे. एक आरोपी ने कार्ड दिखाया और खुद को पुलिस वाला बताया. फर्जी पुलिसकर्मी ने महिला से कहा कि जेवरात उतारकर पर्स में रख लीजिए. क्योंकि यहां लूट की वारदात बहुत हो रही है.

इसके बाद महिला ने फेक पुलिस वाले को अपने जेवरात पेपर में लपेटने को दिया था. जिसके बाद फर्जी पुलिसकर्मी ने जेवरात की थैली को बदल लिया. हालांकि महिला को कुछ देर बाद शक हुआ तो फौरन पेपर खोलकर देखी तो उसमें नकली जेवरात रखे हुए थे. साथ ही आरोपी भी मौके से फरार थे. पुलिस घटनास्थल के पास की सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

फर्जी पुलिसकर्मी बन महिला को बनाया शिकार (ETV Bharat)

फर्जी कार्ड दिखाया था आरोपी

पीड़ित ज्योति जैन ने कहा, " सड़क किनारे दो आरोपी खड़े हुए थे. इसमें से एक आरोपी ने मुझे रोका. उसने मुझे कहा कि आपको वर्मा जी बुला रहे हैं, लेकिन हमने किसी भी वर्मा को जानने से मना कर दी. फिर कहा कि आप एक बार मिल तो लीजिए. मिलने पर आरोपी ने मुझे पुलिस का एक आई कार्ड दिखाया, जिसमें वह पुलिस की ड्रेस पहने हुआ था."

पीछे से सोने की चेन पहन कर पहुंचा तीसरा आरोपी

पीड़ित ने आगे कहा, " आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताया.साथ ही कहने लगा कि इस इलाके में ज्यादा लूट होती है इसलिए मुझे यहां ड्यूटी पर लगाया गया है. पीछे से तभी तीसरा आरोपी सोने की चेन पहन कर आया. फर्जी पुलिस वाले ने बुलाकर कहा कि तुम अपनी चैन को अंदर कर लो. गैंग के तीसरे सदस्य ने फौरन अपनी चैन गले से उताराीऔर कागज में लपेटकर अपनी जेब में रख लिया".

फर्जी जेवरात देखकर उड़ गया होश

पीड़ित महिला ने फर्जी पुलिस गैंग पर पुरी तरह से भरोसा कर लिया. आरोपी ने महिला को एक पेपर दिया और कहा कि आप इसमें अपना सारा जेवरात रख लीजिए. लेकिन कागज की पुड़िया आरोपी के हाथ में ही था, असली जेवरात की पुड़िया बदल कर नकली पीड़ित के पर्स में रख दी. थोड़ी दूर जाकर शक हुआ तो जेवरात निकालकर देखी, सभी नकली थे. घटना स्थल से 3 आरोपी भी फरार हो चुके थे.

पूरे मामले पर कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर आरके सिंह ने कहा, " यह भीड़भाड़ वाला इलाका है, यहां मौजूद ज्यादातर दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा."

जबलपुर: जिले में दिनदहाड़े कमानिया गेट के पास दो महिलाओं से सोने के जेवरात लूट हो गई. लूटे गए 6 तोला सोने की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ज्योति जैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो सुबह अपने घर से निकलकर मंदिर जा रही थीं. इस दौरान दो लोग पहले से रास्ते में खड़े हुए थे. एक आरोपी ने कार्ड दिखाया और खुद को पुलिस वाला बताया. फर्जी पुलिसकर्मी ने महिला से कहा कि जेवरात उतारकर पर्स में रख लीजिए. क्योंकि यहां लूट की वारदात बहुत हो रही है.

इसके बाद महिला ने फेक पुलिस वाले को अपने जेवरात पेपर में लपेटने को दिया था. जिसके बाद फर्जी पुलिसकर्मी ने जेवरात की थैली को बदल लिया. हालांकि महिला को कुछ देर बाद शक हुआ तो फौरन पेपर खोलकर देखी तो उसमें नकली जेवरात रखे हुए थे. साथ ही आरोपी भी मौके से फरार थे. पुलिस घटनास्थल के पास की सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

फर्जी पुलिसकर्मी बन महिला को बनाया शिकार (ETV Bharat)

फर्जी कार्ड दिखाया था आरोपी

पीड़ित ज्योति जैन ने कहा, " सड़क किनारे दो आरोपी खड़े हुए थे. इसमें से एक आरोपी ने मुझे रोका. उसने मुझे कहा कि आपको वर्मा जी बुला रहे हैं, लेकिन हमने किसी भी वर्मा को जानने से मना कर दी. फिर कहा कि आप एक बार मिल तो लीजिए. मिलने पर आरोपी ने मुझे पुलिस का एक आई कार्ड दिखाया, जिसमें वह पुलिस की ड्रेस पहने हुआ था."

पीछे से सोने की चेन पहन कर पहुंचा तीसरा आरोपी

पीड़ित ने आगे कहा, " आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताया.साथ ही कहने लगा कि इस इलाके में ज्यादा लूट होती है इसलिए मुझे यहां ड्यूटी पर लगाया गया है. पीछे से तभी तीसरा आरोपी सोने की चेन पहन कर आया. फर्जी पुलिस वाले ने बुलाकर कहा कि तुम अपनी चैन को अंदर कर लो. गैंग के तीसरे सदस्य ने फौरन अपनी चैन गले से उताराीऔर कागज में लपेटकर अपनी जेब में रख लिया".

फर्जी जेवरात देखकर उड़ गया होश

पीड़ित महिला ने फर्जी पुलिस गैंग पर पुरी तरह से भरोसा कर लिया. आरोपी ने महिला को एक पेपर दिया और कहा कि आप इसमें अपना सारा जेवरात रख लीजिए. लेकिन कागज की पुड़िया आरोपी के हाथ में ही था, असली जेवरात की पुड़िया बदल कर नकली पीड़ित के पर्स में रख दी. थोड़ी दूर जाकर शक हुआ तो जेवरात निकालकर देखी, सभी नकली थे. घटना स्थल से 3 आरोपी भी फरार हो चुके थे.

पूरे मामले पर कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर आरके सिंह ने कहा, " यह भीड़भाड़ वाला इलाका है, यहां मौजूद ज्यादातर दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.