मैहर: प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक तेज रफ्तार कार पलट गई. जिसमें 11 माह के एक मासूम की मौत हो गई. कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे. हादसे के बाद सभी को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. मासूम बच्चे की मां का करुण-क्रंदन सुन कर अस्पताल में मौजूद सभी लोगों की आंखे भर आईं. परिवार हैदराबाद का रहने वाला है.
तेज रफ्तार कार पलटने से हुआ हादसा
मामला मैहर जिले अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरवासानी टोल प्लाजा का है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में एक ही परिवार के एक मासूम समेत 5 लोग सवार थे. वे सभी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. हादसे में 11 माह के मासूम तनिष्क के सिर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी लोग घायल हो गए. सभी को मैहर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
- महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय उमरिया में एक्सीडेंट, एक ही परिवार के 5 घायल, 1 की मौत
- महाकुंभ से लौट रही बस का एक्सीडेंट, मंदसौर के 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी
मासूम की मौके पर हो गई मौत
मासूम बच्चे की मौत के बाद उसकी मां रेणुका की चीख पुकार सुन अस्पातल में मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई. रोते हुए वो मां गंगा से गुहार लगा रही थी. डॉ. सुदीप अवधिया ने बताया कि "हादसे के बाद सभी को यहां लाया गया. बच्चे की मौत हो चुकी थी. उसकी मां को मामूली चोटे आई हैं. उसकी साथी अंजली को पैर और कमर में चोट आई है. साथ ही दो और लोगों को हल्की खरोंच आई है. सभी का उपचार किया जा रहा है."