ETV Bharat / state

मंत्री, विधायकों से पीएम नरेन्द्र मोदी की होगी सीधी बात, 3 घंटे की हाईपावर मीटिंग का क्या एजेंडा? - PM MODI INTERACT 165 MLA AND 29 MP

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश के 165 विधायकों और 29 सांसदों के साथ राउंड टेबल पर संवाद करेंगे.

PM MODI INTERACT 165 MLA AND 29 MP
मंत्री,विधायकों से पीएम नरेन्द्र मोदी की सीधी बात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 9:57 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 10:53 PM IST

भोपाल: पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे ने बीजेपी के विधायकों और सांसदों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश के 165 विधायकों और 29 सांसदों के साथ करीब 3 घंटे बिताएंगे. ये पहला मौका होगा जब मध्य प्रदेश के मंत्रियों, विधायक और सांसदों से पीएम सीधी बात करेंगे. संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्र की योजनाएं और उनके अमल को लेकर तो चर्चा होगी लेकिन पीएम किसी भी विषय पर विधायकों, सांसदों से सवाल कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के ठीक पहले विधायकों और सांसदों की क्लास लेने जा रहे मोदी इस मीटिंग में केन्द्र की योजनाओं का फीडबैक तो लेंगे ही, मोहन सरकार के एक साल के परफार्मेंस पर भी बात होगी. मंच से नहीं मोदी राउंड टेबल पर पहुंचकर 208 प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.

PM Modi interact 165 MLAs and 29 MP
मध्य प्रदेश के 165 विधायकों और 29 सांसदों के साथ पीएम मोदी का संवाद (ETV Bharat)

मोदी सर की क्लास के पहले बढ़ी धड़कनें

23 फरवरी की शाम भोपाल आ रहे पीएम मोदी बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा बीजेपी सांसदों, विधायकों के साथ 3 घंटे बिताएंगे. अभी तक बीजेपी की ओर से इस मीटिंग का ऑफिशियल एजेंडा बाहर नहीं आया है. माना ये जा रहा है कि केन्द्र की योजनाओं की मध्य प्रदेश में स्थिति पर पीएम सवाल कर सकते हैं. इसके अलावा मोहन सरकार के एक साल के परफारमेंस का फीड बैक भी लिया जा सकता है.

PM Modi round table Discussion
राउंड टेबल पर संवाद करेंगे पीएम मोदी (ETV Bharat)

'नीचे तक वार्म अप करने की एक्सरसाइज'

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "ये कोई पहली बार नहीं है पीएम मोदी इस तरह का प्रयोग बाकी राज्यों में भी करते रहे हैं. जिस तादाद में विधायक, मंत्री और सांसद बुलाए गए हैं. असल में पीएम मोदी की मौजदूगी में 3 घंटे बिताने का मौका ही किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए अविस्मरणीय अनुभव की तरह है. जाहिर है पार्टी में जन प्रतिनिधियों, संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के जरिए पार्टी को नीचे तक वार्म अप करने की एक्सरसाइज है."

PM Narendra Modi high power meeting
पीएम मोदी की 3 घंटे की हाईपॉवर मीटिंग (ETV Bharat)

'अविस्मरणीय बनेगा ये दिन'

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मध्यप्रदेश के इतिहास में ये दिन अविस्मरणीय बनेगा. ये पहली बार है कि मध्य प्रदेश के विधायक, मंत्री और सांसदों को पीएम मोदी की उपस्थिति का सौभाग्य मिलेगा.

भाषण नहीं पीएम मोदी ऐसे करेंगे संवाद

पीएम मोदी का विधायकों, मंत्रियों और सांसदों से संवाद का पूरा शेड्यूल 3 घंटे का है. शाम 5 बजे बजे मिंटो हॉल पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे सभागार में पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा 5 मिनट का स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी संवाद करेंगे. व्यवस्था इस तरह कि पीएम राउंड टेबल पर जाकर एक-एक विधायक, मंत्री और सांसद से बातचीत कर सकते हैं. करीब 2 से ढाई घंटे के इस संवाद के बाद पीएम मोदी के साथ सभी 208 सदस्य डिनर करेंगे.

भोपाल: पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे ने बीजेपी के विधायकों और सांसदों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश के 165 विधायकों और 29 सांसदों के साथ करीब 3 घंटे बिताएंगे. ये पहला मौका होगा जब मध्य प्रदेश के मंत्रियों, विधायक और सांसदों से पीएम सीधी बात करेंगे. संगठन से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्र की योजनाएं और उनके अमल को लेकर तो चर्चा होगी लेकिन पीएम किसी भी विषय पर विधायकों, सांसदों से सवाल कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव के ठीक पहले विधायकों और सांसदों की क्लास लेने जा रहे मोदी इस मीटिंग में केन्द्र की योजनाओं का फीडबैक तो लेंगे ही, मोहन सरकार के एक साल के परफार्मेंस पर भी बात होगी. मंच से नहीं मोदी राउंड टेबल पर पहुंचकर 208 प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.

PM Modi interact 165 MLAs and 29 MP
मध्य प्रदेश के 165 विधायकों और 29 सांसदों के साथ पीएम मोदी का संवाद (ETV Bharat)

मोदी सर की क्लास के पहले बढ़ी धड़कनें

23 फरवरी की शाम भोपाल आ रहे पीएम मोदी बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा बीजेपी सांसदों, विधायकों के साथ 3 घंटे बिताएंगे. अभी तक बीजेपी की ओर से इस मीटिंग का ऑफिशियल एजेंडा बाहर नहीं आया है. माना ये जा रहा है कि केन्द्र की योजनाओं की मध्य प्रदेश में स्थिति पर पीएम सवाल कर सकते हैं. इसके अलावा मोहन सरकार के एक साल के परफारमेंस का फीड बैक भी लिया जा सकता है.

PM Modi round table Discussion
राउंड टेबल पर संवाद करेंगे पीएम मोदी (ETV Bharat)

'नीचे तक वार्म अप करने की एक्सरसाइज'

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं कि "ये कोई पहली बार नहीं है पीएम मोदी इस तरह का प्रयोग बाकी राज्यों में भी करते रहे हैं. जिस तादाद में विधायक, मंत्री और सांसद बुलाए गए हैं. असल में पीएम मोदी की मौजदूगी में 3 घंटे बिताने का मौका ही किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए अविस्मरणीय अनुभव की तरह है. जाहिर है पार्टी में जन प्रतिनिधियों, संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के जरिए पार्टी को नीचे तक वार्म अप करने की एक्सरसाइज है."

PM Narendra Modi high power meeting
पीएम मोदी की 3 घंटे की हाईपॉवर मीटिंग (ETV Bharat)

'अविस्मरणीय बनेगा ये दिन'

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मध्यप्रदेश के इतिहास में ये दिन अविस्मरणीय बनेगा. ये पहली बार है कि मध्य प्रदेश के विधायक, मंत्री और सांसदों को पीएम मोदी की उपस्थिति का सौभाग्य मिलेगा.

भाषण नहीं पीएम मोदी ऐसे करेंगे संवाद

पीएम मोदी का विधायकों, मंत्रियों और सांसदों से संवाद का पूरा शेड्यूल 3 घंटे का है. शाम 5 बजे बजे मिंटो हॉल पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां बीजेपी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे सभागार में पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा 5 मिनट का स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी संवाद करेंगे. व्यवस्था इस तरह कि पीएम राउंड टेबल पर जाकर एक-एक विधायक, मंत्री और सांसद से बातचीत कर सकते हैं. करीब 2 से ढाई घंटे के इस संवाद के बाद पीएम मोदी के साथ सभी 208 सदस्य डिनर करेंगे.

Last Updated : Feb 22, 2025, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.