मुरैना: कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. यह घटना भुरावली गांव की है. जहां 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से मारपीट हुई. इसी बीच एक पक्ष का युवक बंदूक ले आया और खेत में खड़े होकर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली.
ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 युवक घायल
जानकारी के अनुसार चाचा ताऊ के लड़कों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी कड़ी में सोमवार की शाम सोनू सिकरवार पुत्र बजरंग सिंह सिकरवार और धीरू सिकरवार पुत्र मेहताब सिंह सिकरवार के बीच फिर से विवाद हो गया. विवाद गहराया तो सोनू सिकरवार ने बंदूक निकाल ली और फायरिंग करने लगा. जिसमें एक गोली धीरू सिकरवार के हाथ में लगी और वह घायल हो गया. घायल युवक का कैलारस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
- जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, फायरिंग से दहला इलाका, 4 लोग घायल
- शिवपुरी में भाजपा जिला अध्यक्ष के स्वागत में तानी बंदूक, मुश्किल में फंसा नेताजी का जबरा फैन
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना से गांव में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, कुछ लोगों ने घटनास्थल पर खड़े होकर फायरिंग का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में डीएसपी विजय भदोरिया ने बताया कि "कैलारस के भुरावली गांव में जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में विवाद हुआ है. इसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई है और दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, दोनों पक्षों से 3-3 आरोपी है."