सतना :हवाई सफर के मामले में मध्य प्रदेश एक कदम और आगे बढ़ गया है. यहां प्रदेश के 7वें एयरपोर्ट के रूप में सतना एयरपोर्ट तैयार हो गया है. जल्द ही सतना एयरपोर्ट से प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. सांसद गणेश सिंह ने बताया कि सतना से भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली आदि शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं. एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और मुख्यमंत्री को भी सांसद गणेश सिंह ने आमंत्रित किया है. बस तारीख तय होने का इंतजार किया जा रहा है.
1962 में बनी थी हवाई पट्टी, अब कर्मशियल एयरपोर्ट
गुरुवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सांसद गणेश सिंह ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग के साथ वहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली. सांसद गणेश सिंह ने कहा, '' यह बहुत पुरानी हवाई पट्टी है, जो 1962 में बनी थी. तब यहां पर कुछ निजी और सरकारी प्लेन उतरा करते थे. लेकिन उस समय यहां एयरपोर्ट जैसी कोई सुविधा नहीं थी. अब जब हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश के 100 हवाई अड्डों को क्षेत्रीय उड़ान सेवा में शामिल किया, तो सतना को भी उसमें शामिल किया गया.''
उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान
सांसद ने आगे कहा, '' हवाई पट्टी के नवीनीकरण के साथ पूरा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. फिलहाल यहां 19 सीटर वाले विमानों के लिए रनवे बनाया गया है. अब इसमें बड़े विमानों को चलाने के लिए भी हवाई पट्टी का निर्माण होगा. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और उड्डयन मंत्री भी शामिल होंगे. फ्लाय ओला कंपनी से हमारी मीटिंग हो चुकी है और वह भी यहां फ्लाइट्स देने के लिए तैयार है. जैसे ही उद्घाटन की तारीख शुरू हो जाएगी वैसे ही यहां से भोपाल, जबलपुर, रीवा आदि शहरों के लिए एयर टैक्सी चलेगी.''