मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना टू भोपाल सिर्फ 2 घंटे में, मध्यप्रदेश के 7वें एयरपोर्ट से शुरू हो रहीं ये फ्लाइट्स - NEW AIRPORT OF MADHYA PRADESH

मध्यप्रदेश में अब सातवें एयरपोर्ट के रूप में सतना एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. यहां से शुरू होने वाली उड़ानों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

satna airport flights satna to bhopal
शुरू हो रहा मध्यप्रदेश का सातवां एयरपोर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 11:26 AM IST

Updated : Jan 10, 2025, 11:41 AM IST

सतना :हवाई सफर के मामले में मध्य प्रदेश एक कदम और आगे बढ़ गया है. यहां प्रदेश के 7वें एयरपोर्ट के रूप में सतना एयरपोर्ट तैयार हो गया है. जल्द ही सतना एयरपोर्ट से प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. सांसद गणेश सिंह ने बताया कि सतना से भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली आदि शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं. एयरपोर्ट के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और मुख्यमंत्री को भी सांसद गणेश सिंह ने आमंत्रित किया है. बस तारीख तय होने का इंतजार किया जा रहा है.

जल्द शुरू हो रहा सतना एयरपोर्ट (Etv Bharat)

1962 में बनी थी हवाई पट्टी, अब कर्मशियल एयरपोर्ट

गुरुवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सांसद गणेश सिंह ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग के साथ वहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली. सांसद गणेश सिंह ने कहा, '' यह बहुत पुरानी हवाई पट्टी है, जो 1962 में बनी थी. तब यहां पर कुछ निजी और सरकारी प्लेन उतरा करते थे. लेकिन उस समय यहां एयरपोर्ट जैसी कोई सुविधा नहीं थी. अब जब हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश के 100 हवाई अड्डों को क्षेत्रीय उड़ान सेवा में शामिल किया, तो सतना को भी उसमें शामिल किया गया.''

सतना एयरपोर्ट की जानकारी देते सांसद गणेश सिंह (Etv Bharat)

उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान

सांसद ने आगे कहा, '' हवाई पट्टी के नवीनीकरण के साथ पूरा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. फिलहाल यहां 19 सीटर वाले विमानों के लिए रनवे बनाया गया है. अब इसमें बड़े विमानों को चलाने के लिए भी हवाई पट्टी का निर्माण होगा. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और उड्डयन मंत्री भी शामिल होंगे. फ्लाय ओला कंपनी से हमारी मीटिंग हो चुकी है और वह भी यहां फ्लाइट्स देने के लिए तैयार है. जैसे ही उद्घाटन की तारीख शुरू हो जाएगी वैसे ही यहां से भोपाल, जबलपुर, रीवा आदि शहरों के लिए एयर टैक्सी चलेगी.''

बनकर तैयरा हुआ सतना एयरपोर्ट (Etv Bharat)

मध्यप्रदेश में कितने एयरपोर्ट चालू हैं?

मध्य प्रदेश में फिलहाल भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खजुराहो और रीवा एयरपोर्ट चालू हैं. वहीं सातवें एयरपोर्ट के रूप में सतना भी शुरू होगा.

यह भी पढ़ें-

गौरतलब है कि सतना एयरपोर्ट अथॉरिटी का स्टाफ भी यहां पहुंच चुका है, ये करीब 15 लोगों का स्टाफ है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड और सुरक्षा का अलग से स्टाफ यहां लगाया जा रहा है. इस बीच यहां से संभावित उड़ानों का शेड्यूल भी जारी किया गया है.

सतना टू भोपाल 2 घंटे में

फिलहाल सतना से भोपाल जाने में बाय रोड व ट्रेन 9 से 10 घंटे का वक्त लगता है. वहीं एयर टैक्सी शुरू होती है तो 522 किमी का ये डिस्टेंस कवर करने में 2 से ढ़ाई घंटा लग सकता है. दरअसल, फ्लाय ओला डॉट इन के मुताबिक रीवा से भोपाल एयरटैक्सी 2 से ढाई घंटे का वक्त लेती है. रीवा और सतना की दूरी काफी कम है. ऐसे में सतना टू भोपाल भी लगभग इतना समय ही लग सकता है.

सतना एयरपोर्ट से संभावित उड़ानें

दिन फ्लाइट/कनेक्टिविटी
सोमवार भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली - रीवा - जबलपुर - भोपाल
मंगलवार भोपाल - खजुराहो - रीवा - सिंगरोली - रीवा - खजुराहो - भोपाल
बुधवार भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली -रीवा - जबलपुर - भोपाल
गुरुवार -
शुक्रवार भोपाल- जबलपुर - रीवा - सिंगरोली - रीवा - जबलपुर - भोपाल
शनिवार भोपाल - खजुराहो - रीवा - सिंगरोली - रीवा - खजुराहो- भोपाल
रविवार भोपाल - खजुराहो – रीवा - सिंगरोली – रीवा - खजुराहो- भोपाल
Last Updated : Jan 10, 2025, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details