इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच के पास कुछ दिन पहले एक डॉक्टर ने शेयर मार्केट के नाम पर उससे करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये ठगे जाने की शिकायत की थी. पुलिस ने इस मामले में 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया. डॉक्टर ने पुलिस को बताया था कि उसे एक युवती ने व्हाट्सएप कॉल करके बताया "वह वेब बुल ट्रेडिंग पोर्टल में काम करती है. यदि आप हमारे पोर्टल के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग करेंगे तो मोटा मुनाफा होगा." युवती की मीठी बातों में डॉक्टर फंस गया. युवती के कहने पर डॉक्टर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा लगा दिए.
रकम निकालने के लालच में और रुपये जमा कराए
कुछ दिन बाद डॉक्टर ने देखा कि उसकी राशि बढ़कर 5 करोड रुपए हो गई. डॉक्टर ने जब ये रकम निकालने की कोशिश की तो संबंधित पोर्टल को संचालित करने वालों ने बताया कि पहले इनकम टैक्स सहित विभिन्न टैक्स देने होंगे. इसके बाग सारी रकम निकाली जा सकती है. इसके बाद डॉक्टर ने 30 लाख रुपए फिर उनके द्वारा बताए गए विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. कुछ दिन इंतजार करने के बाद जब डॉक्टर को रकम नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत की गई.
- ऑनलाइन एप से देश भर में संचालित हो रहा था सट्टा, 9 आरोपी धरे गये, डायरी खोलेगी बड़े राज
- 4.85 करोड़ से हुए 18 करोड़, फिर सबकुछ गायब, फॉरेक्स ट्रेडिंग के महाठग के लिए पुलिस बनी सिंघम
ठगी गई राशि विभिन्न बैंक खातों में भेजी
गिरफ्तार आरोपियों में आनंद पहाड़िया, मोहित भावसार, मोहम्मद रेहान, शाहरुख और इलियास खान हैं. आरोपियों ने एक पोर्टल के माध्यम से डॉक्टर से धोखाधड़ी की. डॉक्टर ने अपने कुछ परिचितों के अलावा बैंक से लोन भी लिया था. आरोपियों ने बताया "डॉक्टर की राशि को उन्होंने 66 ट्रांजेक्शन कर 19 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया है. इनमें कुछ बैंक अकाउंट विदेश में बैठे लोगों के हैं." इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है."