बल्लारी: कर्नाटक के बल्लारी जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील को कुछ बदमाशों ने किडनैप कर लिया. वह शनिवार सुबह टहलने के लिए निकले थे. जब वह वापस घर नहीं पहुंचे तो उनके भाई वेणु ने बल्लारी के गांधीनगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी तथा डॉक्टर की तलाश कर रही है. खबर के मुताबिक, डॉक्टर सुनील सूर्यनारायणपेट के शनेश्वरगुडी के पास सुबह के समय टहल रहे थे. उसी समय टाटा इंडिगो कार में सवार बदमाशों ने उनके मुंह पर कपड़ा बांधकर उन्हें खींच लिया. ऐसी जानकारी मिली है कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे मोटी रकम की मांग की है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ऐसी जानकारी है कि, अपहरणकर्ताओं ने डॉ. सुनील के मोबाइल फोन से उनके भाई वेणु (जो जिला शराब विक्रेता संघ के अध्यक्ष भी हैं) को फोन कर मोटी रकम की मांग की. इसकी सूचना वेणु ने तुरंत पुलिस को दी.
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अपहरण की घटना सामने आते ही भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी ने सत्यनारायणपेटे स्थित डॉ. सुनील के घर जाकर परिजनों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया.
जनार्दन रेड्डी ने जिला पुलिस अधीक्षक शोभारानी से भी इस सिलसिले में बात की. उन्होंने उनसे अपहरणकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की. एसपी ने बताया कि पुलिस अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: सीनियर अफसर ने महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजा! पीड़िता परेशान, कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवाल