ETV Bharat / international

अमेरिका का नया फरमान, इजराइल व मिस्र को छोड़कर अन्य सभी देशों की नई मदद पर रोक लगाई - DONALD TRUMP

अमेरिका ने सभी विदेशी कार्यक्रमों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है. इससे कई परियोजनाएं बंद हो सकती हैं.

US President Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (IANS)
author img

By PTI

Published : Jan 25, 2025, 6:05 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मानवीय खाद्य कार्यक्रमों और इजराइल व मिस्र को मिलने वाली सैन्य सहायता को छोड़कर दुनियाभर में लगभग सभी विदेशी सहायता कार्यक्रमों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है.

मंत्रालय के इस आदेश के बाद दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार प्रशिक्षण और अन्य कार्यों से जुड़ीं अनगिनत परियोजनाएं रुकने का खतरा बढ़ गया है. अमेरिका इन विदेशी परियोजनाओं के लिए सबसे ज्यादा मदद मुहैया कराता है.

ऐसा प्रतीत होता है कि यह उन सहायता कार्यक्रमों को समाप्त करने की शुरुआत है, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी हित में नहीं मानते. दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों को भेजे गए इस आदेश में नए सरकारी खर्च पर रोक लगा दी गई है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ये कार्यक्रम तभी तक जारी रहेंगे जब तक उनके पास पूर्व में जारी धनराशि उपलब्ध रहेगी.

इस रोक के दौरान विदेश मंत्रालय इस बात की समीक्षा करेगा कि अमेरिकी सहायता से चलने वाले हजारों कार्यक्रमों में से कौन से कार्यक्रम जारी रखे जा सकते हैं. मंत्रालय के आदेश में उस कार्यकारी आदेश के क्रियान्वयन का उल्लेख है, जिस पर ट्रंप ने सोमवार को हस्ताक्षर किए थे.

शुक्रवार के आदेश ने मानवीय अधिकारियों को विशेष रूप से निराश किया, क्योंकि इसमें स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को नयी वित्तपोषण रोक से बचाने के लिए कोई छूट नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की टीम में भारतीयों का दबदबा, व्हाइट हाउस में अब इस शख्स की एंट्री

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मानवीय खाद्य कार्यक्रमों और इजराइल व मिस्र को मिलने वाली सैन्य सहायता को छोड़कर दुनियाभर में लगभग सभी विदेशी सहायता कार्यक्रमों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है.

मंत्रालय के इस आदेश के बाद दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार प्रशिक्षण और अन्य कार्यों से जुड़ीं अनगिनत परियोजनाएं रुकने का खतरा बढ़ गया है. अमेरिका इन विदेशी परियोजनाओं के लिए सबसे ज्यादा मदद मुहैया कराता है.

ऐसा प्रतीत होता है कि यह उन सहायता कार्यक्रमों को समाप्त करने की शुरुआत है, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी हित में नहीं मानते. दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों को भेजे गए इस आदेश में नए सरकारी खर्च पर रोक लगा दी गई है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ये कार्यक्रम तभी तक जारी रहेंगे जब तक उनके पास पूर्व में जारी धनराशि उपलब्ध रहेगी.

इस रोक के दौरान विदेश मंत्रालय इस बात की समीक्षा करेगा कि अमेरिकी सहायता से चलने वाले हजारों कार्यक्रमों में से कौन से कार्यक्रम जारी रखे जा सकते हैं. मंत्रालय के आदेश में उस कार्यकारी आदेश के क्रियान्वयन का उल्लेख है, जिस पर ट्रंप ने सोमवार को हस्ताक्षर किए थे.

शुक्रवार के आदेश ने मानवीय अधिकारियों को विशेष रूप से निराश किया, क्योंकि इसमें स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को नयी वित्तपोषण रोक से बचाने के लिए कोई छूट नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की टीम में भारतीयों का दबदबा, व्हाइट हाउस में अब इस शख्स की एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.