ETV Bharat / state

76वां गणतंत्र दिवस: इंडिया गेट समेत अन्य धरोहरों पर पर्यटकों की लगी भीड़, जानिए लोगों ने क्या कहा ? - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारों की तादाद में लोग इंडिया गेट और राजपथ घूमने के लिए पहुंचे.

इंडिया गेट समेत अन्य धरोहरों पर पर्यटकों की लगी भीड़
इंडिया गेट समेत अन्य धरोहरों पर पर्यटकों की लगी भीड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2025, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर लोगों ने विभिन्न फोर्स के जवानों का अदम्य साहस देखा. दिन में बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट समेत अन्य दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहरों पर घूमने के लिए पहुंचे. इससे जगह-जगह खासी भीड़ देखी गई. भीड़ के चलते इंडिया गेट, लाल किला, पुराना किला, चिड़ियाघर, हुमायूं टॉम्ब समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों के आसपास दिन भर जाम लगता रहा.

लोगों ने टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखी, इसके बाद हजारों की तादाद में लोग इंडिया गेट और राजपथ घूमने के लिए पहुंचे. हालांकि, सुरक्षा कारणों से पुलिस और फोर्स के जवानों ने लोगों को इंडिया गेट या कर्तव्य पथ पर नहीं जाने दिया. इससे इंडिया गेट सर्कल पर लोगों की खासी भीड़ रही. लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दूर से ही इंडिया गेट के साथ सेल्फी ली आसपास तस्वीर खींची. इंडिया गेट सर्कल पर लोगों की भीड़भाड़ के चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रही.

दिल्ली के रकवीर नगर के रहने वाले परवेज ने बताया कि वह गणतंत्र दिवस के मौके पर दोस्तों के साथ इंडिया गेट घूमने पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें इंडिया गेट के पास नहीं जाने दिया गया. उन्होंने दोस्तों के साथ आसपास घूमा. वहीं, फरमान अली ने कहा कि टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखा. बहुत अच्छी लगी और इसके बाद इंडिया गेट और राजपथ पर घूमने के लिए आया, लेकिन पुलिस ने दोनों जगहों पर जाने नहीं दिया.

इंडिया गेट समेत अन्य धरोहरों पर पर्यटकों की लगी भीड़ (ETV BHARAT)

विवेक बिन्दोलिया ने कहा कि वह आगरा से दिल्ली घूमने के लिए आए, लेकिन इंडिया गेट पर नहीं जाने को मेला. दिल्ली में दोस्तों के साथ अन्य जगहों पर घूमने के लिए गए. रेखा सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वह इंडिया गेट घूमने के लिए परिवार के साथ पहुंची, लेकिन वहां प्रवेश नहीं मिला. अन्य जगहों पर उन्होंने परिवार के साथ दिल्ली घूमी और लुत्फ उठाया. याशमीन ने कहा कि बहुत उम्मीद से इंडिया गेट घूमने के लिए आये थे, लेकिन पुलिस और फोर्स के जवानों ने जाने नहीं दिया. हम लोगों ने इंडिया गेट के आसपास घूमा.

लाल किले पर भी लोगों को नहीं मिला प्रवेश: लाल किले पर मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म कारपोरेशन की तरफ से देखो अपना देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ऐसे में यहां पर भी लोगों को प्रवेश नहीं मिला. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लाल किले के सामने रोड पर लोगों की भीड़ लगी रही जिससे जाम की स्थिति रही. हालांकि पुलिस ने रूट डाइवर्ट कर रखा था, जिससे वाहन चलको को कम परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें:

  1. 76वां गणतंत्र दिवस: दुनिया ने देखी भारत की ताकत और सांस्कृतिक विरासत की झलक
  2. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा का कड़ा पहरा, ड्रोन से रखी जाएगी संदिग्धों पर नजर

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर लोगों ने विभिन्न फोर्स के जवानों का अदम्य साहस देखा. दिन में बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट समेत अन्य दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहरों पर घूमने के लिए पहुंचे. इससे जगह-जगह खासी भीड़ देखी गई. भीड़ के चलते इंडिया गेट, लाल किला, पुराना किला, चिड़ियाघर, हुमायूं टॉम्ब समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों के आसपास दिन भर जाम लगता रहा.

लोगों ने टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखी, इसके बाद हजारों की तादाद में लोग इंडिया गेट और राजपथ घूमने के लिए पहुंचे. हालांकि, सुरक्षा कारणों से पुलिस और फोर्स के जवानों ने लोगों को इंडिया गेट या कर्तव्य पथ पर नहीं जाने दिया. इससे इंडिया गेट सर्कल पर लोगों की खासी भीड़ रही. लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दूर से ही इंडिया गेट के साथ सेल्फी ली आसपास तस्वीर खींची. इंडिया गेट सर्कल पर लोगों की भीड़भाड़ के चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रही.

दिल्ली के रकवीर नगर के रहने वाले परवेज ने बताया कि वह गणतंत्र दिवस के मौके पर दोस्तों के साथ इंडिया गेट घूमने पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें इंडिया गेट के पास नहीं जाने दिया गया. उन्होंने दोस्तों के साथ आसपास घूमा. वहीं, फरमान अली ने कहा कि टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखा. बहुत अच्छी लगी और इसके बाद इंडिया गेट और राजपथ पर घूमने के लिए आया, लेकिन पुलिस ने दोनों जगहों पर जाने नहीं दिया.

इंडिया गेट समेत अन्य धरोहरों पर पर्यटकों की लगी भीड़ (ETV BHARAT)

विवेक बिन्दोलिया ने कहा कि वह आगरा से दिल्ली घूमने के लिए आए, लेकिन इंडिया गेट पर नहीं जाने को मेला. दिल्ली में दोस्तों के साथ अन्य जगहों पर घूमने के लिए गए. रेखा सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वह इंडिया गेट घूमने के लिए परिवार के साथ पहुंची, लेकिन वहां प्रवेश नहीं मिला. अन्य जगहों पर उन्होंने परिवार के साथ दिल्ली घूमी और लुत्फ उठाया. याशमीन ने कहा कि बहुत उम्मीद से इंडिया गेट घूमने के लिए आये थे, लेकिन पुलिस और फोर्स के जवानों ने जाने नहीं दिया. हम लोगों ने इंडिया गेट के आसपास घूमा.

लाल किले पर भी लोगों को नहीं मिला प्रवेश: लाल किले पर मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म कारपोरेशन की तरफ से देखो अपना देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ऐसे में यहां पर भी लोगों को प्रवेश नहीं मिला. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लाल किले के सामने रोड पर लोगों की भीड़ लगी रही जिससे जाम की स्थिति रही. हालांकि पुलिस ने रूट डाइवर्ट कर रखा था, जिससे वाहन चलको को कम परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें:

  1. 76वां गणतंत्र दिवस: दुनिया ने देखी भारत की ताकत और सांस्कृतिक विरासत की झलक
  2. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा का कड़ा पहरा, ड्रोन से रखी जाएगी संदिग्धों पर नजर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.