हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 2 रूसी नागरिकों से सैटेलाइट फोन बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस - Kullu Crime News - KULLU CRIME NEWS

2 Russian detained in Bhuntar: कुल्लू जिले के भुंतर में पुलिस ने दो रूसी नागरिकों को हिरासत में लिया है. दोनों के पास से एक सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है. जिसको लेकर पुलिस दोनों रूसी नागरिकों से पूछताछ कर रही है.

2 Russian detained in Bhuntar
कुल्लू में दो रूसी नागरिकों से सैटेलाइट फोन बरामद (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 1:45 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस ने दो विदेशियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इन दोनों विदेशियों से पुलिस ने सैटेलाइट फोन बरामद किया है. ये दोनों विदेशी रूस के रहने वाले हैं. पुलिस ने सैटेलाइट फोन लेने के बाद विदेशियों से पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों रूसी नागरिकों को अदालत में पेश किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

सैटेलाइट फोन को लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि दोनों रूसी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि वो दोनों रूसी नागरिक ये सैटेलाइट फोन लेकर कहां से आए हैं और किस चीज के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भुंतर के एक होटल में विदेशियों द्वारा सैटेलाइट फोन इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम भुंतर पहुंची और एक होटल में कमरों की जब तलाशी ली गई, तो एक कमरे में दो रूसी नागरिक ठहरे हुए थे. इन दोनों के पास से सैटेलाइट फोन बरामद किया गया.

अदालत में किया जाएगा पेश

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया,"दोनों रूसी नागरिकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अब इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. इस बारे में विदेशी दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है. पूछताछ में अभी तक दोनों ही विदेशियों ने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है. इन दोनों की पहचान देजीनिस सकालेव और एंटन गोलोवेशेव निवासी रूस के रूप में हुई है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में डेढ़ साल में 138 मर्डर, बलात्कार के 498 मामले दर्ज, लाहौल-स्पीति में रेप का एक भी मामला नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details