ETV Bharat / state

इस जिले में मनाया जाएगा हिमाचल का राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस, सीएम सुक्खू करेंगे अध्यक्षता - HIMACHAL STATEHOOD DAY

हिमाचल का पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बैजनाथ के इंदिरा ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

इस जिले में मनाया जाएगा हिमाचल का राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस
इस जिले में मनाया जाएगा हिमाचल का राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस (फाइल फोटो 2024)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 1:40 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल का पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा. इस बार राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस कांगड़ा उपमंडल के बैजनाथ में आयोजित किया जाएगा. समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बैजनाथ के इंदिरा ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. 25 जनवरी को सुबह 11 बजे बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह की शुरुआत होगी.

उपायुक्त ने अधिकारियों और विभागों को समारोह के सफल आयोजन के लिए पूरी योजना से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि, 'बैजनाथ में राज्य स्तरीय समारोह के लिए पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, भाषा विभाग, नगर परिषद देहरा सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी भूमिका से अवगत करवा दिया गया है. राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने राज्य स्तरीय समारोह के सफल संचालन को लेकर विभागों की जिम्मेदारियां तय की हैं. विभागीय अधिकारियों को संबंधित कार्यों और व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों की ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

धर्मशाला में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि, '26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रारूप तैयार करने को कहा गया है. समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य सम्मान प्राप्त विशिष्ट जनों को आमंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.'

ये भी पढ़ें: इस दिन से हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

धर्मशाला: हिमाचल का पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा. इस बार राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस कांगड़ा उपमंडल के बैजनाथ में आयोजित किया जाएगा. समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बैजनाथ के इंदिरा ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. 25 जनवरी को सुबह 11 बजे बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह की शुरुआत होगी.

उपायुक्त ने अधिकारियों और विभागों को समारोह के सफल आयोजन के लिए पूरी योजना से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि, 'बैजनाथ में राज्य स्तरीय समारोह के लिए पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, भाषा विभाग, नगर परिषद देहरा सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी भूमिका से अवगत करवा दिया गया है. राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने राज्य स्तरीय समारोह के सफल संचालन को लेकर विभागों की जिम्मेदारियां तय की हैं. विभागीय अधिकारियों को संबंधित कार्यों और व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों की ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

धर्मशाला में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि, '26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय समारोह धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रारूप तैयार करने को कहा गया है. समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य सम्मान प्राप्त विशिष्ट जनों को आमंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.'

ये भी पढ़ें: इस दिन से हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.