कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल को अब पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया गया है. टनल के बहाल होते ही प्रशासन ने सभी पर्यटक वाहनों को सिस्सू तक आने की अनुमति दे दी है. वहीं, पर्यटकों ने अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल समेत सिस्सू में बर्फ में अठखेलियां की और साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाया.
इसके साथ ही साल के शुरुआती माह जनवरी में बीच-बीच में हो रहा हिमपात पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बर्फबारी के बीच पर्यटकों की संख्या भी मनाली में बढ़ी है. घाटी में मौसम साफ होने के कारण अब लाहौल जाने वाले सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. मनाली के होटलों में भी ऑक्यूपेंसी बढ़ी है. सैलानी बर्फ देखने की चाह में अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल की ठंडी वादियों में पहुंच रहे हैं. पर्यटक सिस्सू में साहसिक गतिविधियों का आनंद भी ले रहे हैं.
अटल टनल सहित सिस्सू में बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. पर्यटक साफ मौसम के बीच लाहौल सहित मनाली के सोलंगनाला, अंजनी महादेव, फातरु, कोठी वहामटा पर्यटन स्थलों पर बर्फ के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, मनाली में सोलंग की ढलानों पर पर्यटक स्कीइंग का आनंद लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियां भी पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई हैं.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि, 'पर्यटकों को अटल टनल तक जाने की अनुमति दी गई है. मंगलवार को दिन भर पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों में बर्फ का आनंद लिया और अब सभी पर्यटन स्थलों में यातायात सुचारू कर दिया गया हैं.'