ऊना: बंगाणा उपमंडल के अंदरोली में 16 फरवरी की मध्य रात्रि हुए 35 साल की महिला के कत्ल के आरोप में पुलिस ने उसी के पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस टीम दिल्ली से पकड़ कर लाई है, जबकि मामले को लेकर आगामी जांच शुरू कर दी गई है. काबिले गौर है कि 35 वर्षीय दिनेश्वरी उर्फ मीनू की हत्या उसी के घर में उस वक्त कर दी गई थी, जब वो अपने सात साल के बेटे के साथ घर में सो रही थी.
आधी रात को बेटे ने जब मां को किसी काम के लिए जगाने का प्रयास किया तो उसने कोई उत्तर नहीं दिया. इसके बाद बच्चे ने दूसरे कमरे से अपनी दादी को बुलाया इसके बाद महिला की मौत की जानकारी मिली. बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही शिमला के रोहड़ू से ऊना पहुंचे दिनेश्वरी के मायका पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस के पास शिकायत दी थी. पुलिस ने आरंभिक जांच में यह पाया कि दिनेश्वरी का पति दिनेश घटना के दौरान घर पर ही मौजूद था. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अंब रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और दिल्ली पहुंच गया. पुलिस ने महज 48 घंटे में इस पूरे मामले को ट्रेस करते हुए दिल्ली से आरोपी दिनेश को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.
पुलिस को पहले से ही पति पर था शक
डीसपी अजय ठाकुर ने बताया कि, 'बॉडी के गले पर निशान मिला था. इससे हत्या की आशंका हुई थी. इसमें अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. महिला का पति कई सालों से घर नहीं आया था, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली की हत्या वाली रात को महिला का पति घर आया था. इससे पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन के आधार पर उसे दिल्ली से पकड़ा. आरोपी ने कबूल किया कि उसने रस्सी से पत्नी का गला घोंट कर हत्या की थी और वापस ट्रेन से दिल्ली लौट गया था. उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसकी किसी और के साथ भी बातचीत है'
फेसबुक पर पहले दोस्ती और फिर प्यार
मृतक महिला की भाभी ने बताया कि, 'करीब 8 साल पहले शिमला जिला के रोहड़ू की रहने वाली दिनेश्वरी उर्फ मीनू की फेसबुक के जरिए दिनेश उर्फ काकू के साथ दोस्ती हुई और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने प्रेम विवाह करने का फैसला लिया. इस शादी से दोनों को सात साल का बेटा भी है, लेकिन पिछले काफी समय से दिनेश अपनी धर्मपत्नी दिनेश्वरी से अलग रह रहा था.'
दिनेश पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर संदेह करता था. हालांकि यह भी पता चला है कि दिनेश खुद किसी अन्य जगह पर एक अन्य महिला के साथ कई साल से रह रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी में लगी है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि, 'पुलिस इस मामले को लेकर तहकीकात में जुटी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है'.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक महिला का हुआ ब्लाइंड मर्डर, ननद ने शव देखकर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट