गया:बिहार के गया में बालू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के इटमा गांव नदी घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया है. इस हमले में 7 पुलिस के जवान घायल हो गये और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
गया में पुलिस टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार, धनगाई थाना क्षेत्र के इटमा गांव में नदी घाट पर से बालू के अवैध तरीके से उत्खनन की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची. इस क्रम में अवैध तरीके से उत्खनन कर वहां बालू लोड कराया जा रहा था. पुलिस की टीम ने बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ना शुरू किया. जैसे ही पुलिस ने बालू लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ा वैसे ही माफिया हमलावर हो गए.
ईट-पत्थर से कर दिया हमला: बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में लोगों को एकत्रित कर लिया. 50 से 60 की संख्या में असामाजिक तत्वों को एकत्रित कर पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. ईट और पत्थर पुलिस की टीम पर जमकर चलाए गए. जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. अचानक हुए इस तरह के हमले के बाद पुलिस की टीम को किसी तरह जान बचाकर हटना पड़ा.
"बालू का अवैध उत्खनन की सूचना पर पुलिस की टीम इटमा नदी के तट पर पहुंची थी. एक बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जिसके बाद करीब 50-60 की संख्या में रहे लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में कराया गया है." -आनंद राम, थानाध्यक्ष, धनगाई