छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में महानदी का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया, मुंबई में है यहां के रेत की भारी डिमांड - SAND MAFIA ACTIVE IN DHAMTARI

कलेक्टर दफ्तर से सिर्फ तीन किमी की दूरी पर रेत माफिया बेखौफ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं.

Sand mafia active in Dhamtari
मुंबई में है यहां के रेत की भारी डिमांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 8:12 PM IST

धमतरी: धमतरी के बालू की डिमांड पूरे महाराष्ट्र में है. मकान में बनाने में यहां का बालू सबसे ज्यादा मजबूत साबित होता है. यही वजह है कि रेत माफिया यहां अवैध खनन के जरिए बालू महानदी से निकालते हैं. महानदी से निकाले गए बालू को दूसरे राज्यों में भेजते हैं. माफिया के गुर्गे महानदी के किनारे बैठकर पूरे खनन के खेल की मॉनिटरिंग करते हैं. खनन की जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि वो प्रशासनिक अमले को भेजकर हालात की जानकारी लेंगी. बीजेपी सांसद रुपकुमारी चौधरी ने कहा कि अगर खनन हो रहा है तो इसे रोका जाना चाहिए.

मुड़पार में हो रहा रेत का अवैध खनन:रेत खनन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से अवैध खनन का खेल तेज हो गया है. कांग्रेस की शिकायत है कि रेत माफिया यहां से बड़ी मात्रा में खनन कर बालू बाहर भेज रहे हैं. ईटीवी भारत ने खनन को लेकर जब जिला खनिज अधिकारी से बात कि तो उनका कहना था कि जब कोई जानकारी होगी तो वो जवाब देंगे.

मुंबई में है यहां के रेत की भारी डिमांड (ETV Bharat)

जब से भारतीय जनता पार्टी की यहां सरकार बनी है तब से अवैध खनन का कारोबार बढ़ गया है. प्रशासन मौन है. :ओंकार साहू, विधायक धमतरी

अगर कहीं अवैध खनन किया जा रहा है तो उसपर कार्रवाई होगी. कलेक्टर को इस बात के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले वक्त में व्यवस्था में सुधार होगा. :रुप कुमारी चौधरी, बीजेपी सांसद


कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा: कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा है कि अगर मुड़पार में अवैध खनन की जा रही है तो इसका पता लगाया जाएगा. अवैध खनन के खिलाफ हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.

धमतरी जिला पंचायत की आखिरी बैठक ! लड़ेड में अवैध खदान पर जमकर बहस
रेत खनन को लेकर ग्रामीण लामबंद, अधिकारी बोले परमिशन से हो रहा खनन
बलौदाबाजार खनिज विभाग की अवैध रेत खनन, परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 9 गाड़ियां जब्त
Last Updated : Nov 22, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details