मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग अपने एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को एमसीबी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया और पुलिस लाइन का जायजा लेने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और जिले में चल रहे विभिन्न पुलिस प्रोजेक्ट्स और चुनौतियों पर जानकारी दी.
पुलिस लाइन के लिए 20 एकड़ भूमि आवंटित: आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि एमसीबी जिले में पुलिस लाइन के लिए 20 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है. इसके अलावा, रक्षित केंद्र और दूसरे भवन की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
आवास निर्माण जल्द होगा शुरू: आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से हाउसिंग कॉलोनी और अन्य रक्षित केंद्र की अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 50 एकड़ जमीन के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है. जिला प्रशासन से बात कर आवंटन की प्रकिया जारी है. जैसे ही बजट उपलब्ध होगा, आवास निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
पुलिस बल में रिक्तियां जल्द भरेंगी: आईजी ने यातायात व्यवस्था और पुलिस बल की कमी पर चर्चा करते हुए कहा कि नवगठित जिला होने के कारण पुलिसकर्मियों की संख्या कम है. आरक्षकों के पदों पर रिक्तियां ज्यादा हैं, इसके लिए जल्द भर्ती शुरू हो जाएंगी. उन्होंने भरोसा जताया कि नई भर्तियां पूरी होने के बाद नव आरक्षक ट्रेनिंग के बाद पुलिस सेवा में शामिल होंगे.
हमने पुलिस लाइन और रक्षित केंद्र के लिए जमीन आवंटित कर ली है. जल्द ही आवास निर्माण और रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. महिला अधिकारियों की नियुक्ति पर भी काम किया जा रहा है.-अंकित गर्ग, आईजी सरगुजा
महिला अधिकारियों की नियुक्ति जल्द: महिला अधिकारियों की नियुक्ति पर आईजी ने कहा कि वर्तमान में जिले में दो महिला राजपत्रित अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सहमति के आधार पर और महिला अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.