ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस में भर्ती जल्द, हाउसिंग कॉलोनी भी बनेगी - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग एमसीबी जिले पहुंचे और पुलिस विभाग से जुड़ी कई बातें बताई.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस भर्ती (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 10:42 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 10:49 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग अपने एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को एमसीबी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया और पुलिस लाइन का जायजा लेने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और जिले में चल रहे विभिन्न पुलिस प्रोजेक्ट्स और चुनौतियों पर जानकारी दी.

पुलिस लाइन के लिए 20 एकड़ भूमि आवंटित: आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि एमसीबी जिले में पुलिस लाइन के लिए 20 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है. इसके अलावा, रक्षित केंद्र और दूसरे भवन की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

अंकित गर्ग आईजी सरगुजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

आवास निर्माण जल्द होगा शुरू: आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से हाउसिंग कॉलोनी और अन्य रक्षित केंद्र की अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 50 एकड़ जमीन के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है. जिला प्रशासन से बात कर आवंटन की प्रकिया जारी है. जैसे ही बजट उपलब्ध होगा, आवास निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

पुलिस बल में रिक्तियां जल्द भरेंगी: आईजी ने यातायात व्यवस्था और पुलिस बल की कमी पर चर्चा करते हुए कहा कि नवगठित जिला होने के कारण पुलिसकर्मियों की संख्या कम है. आरक्षकों के पदों पर रिक्तियां ज्यादा हैं, इसके लिए जल्द भर्ती शुरू हो जाएंगी. उन्होंने भरोसा जताया कि नई भर्तियां पूरी होने के बाद नव आरक्षक ट्रेनिंग के बाद पुलिस सेवा में शामिल होंगे.

हमने पुलिस लाइन और रक्षित केंद्र के लिए जमीन आवंटित कर ली है. जल्द ही आवास निर्माण और रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. महिला अधिकारियों की नियुक्ति पर भी काम किया जा रहा है.-अंकित गर्ग, आईजी सरगुजा

महिला अधिकारियों की नियुक्ति जल्द: महिला अधिकारियों की नियुक्ति पर आईजी ने कहा कि वर्तमान में जिले में दो महिला राजपत्रित अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सहमति के आधार पर और महिला अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले, प्लांट के अधिकारियों पर FIR
"क्यों भई कॉन्ट्रेक्टर ऐसे ही काम करते हैं क्या ? एक्जक्यूटिव इंजीनियर काम करने का मन है कि नहीं" मोवा ओवर ब्रिज पर डिप्टी सीएम अरुण साव
छत्तीसगढ़ में गौ मांस की बिक्री, सर्व हिंदू समाज ने एसपी ऑफिस घेरा, दी ये चेतावनी

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग अपने एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को एमसीबी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया और पुलिस लाइन का जायजा लेने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की और जिले में चल रहे विभिन्न पुलिस प्रोजेक्ट्स और चुनौतियों पर जानकारी दी.

पुलिस लाइन के लिए 20 एकड़ भूमि आवंटित: आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि एमसीबी जिले में पुलिस लाइन के लिए 20 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है. इसके अलावा, रक्षित केंद्र और दूसरे भवन की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

अंकित गर्ग आईजी सरगुजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

आवास निर्माण जल्द होगा शुरू: आईजी अंकित गर्ग ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से हाउसिंग कॉलोनी और अन्य रक्षित केंद्र की अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 50 एकड़ जमीन के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है. जिला प्रशासन से बात कर आवंटन की प्रकिया जारी है. जैसे ही बजट उपलब्ध होगा, आवास निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

पुलिस बल में रिक्तियां जल्द भरेंगी: आईजी ने यातायात व्यवस्था और पुलिस बल की कमी पर चर्चा करते हुए कहा कि नवगठित जिला होने के कारण पुलिसकर्मियों की संख्या कम है. आरक्षकों के पदों पर रिक्तियां ज्यादा हैं, इसके लिए जल्द भर्ती शुरू हो जाएंगी. उन्होंने भरोसा जताया कि नई भर्तियां पूरी होने के बाद नव आरक्षक ट्रेनिंग के बाद पुलिस सेवा में शामिल होंगे.

हमने पुलिस लाइन और रक्षित केंद्र के लिए जमीन आवंटित कर ली है. जल्द ही आवास निर्माण और रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. महिला अधिकारियों की नियुक्ति पर भी काम किया जा रहा है.-अंकित गर्ग, आईजी सरगुजा

महिला अधिकारियों की नियुक्ति जल्द: महिला अधिकारियों की नियुक्ति पर आईजी ने कहा कि वर्तमान में जिले में दो महिला राजपत्रित अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सहमति के आधार पर और महिला अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले, प्लांट के अधिकारियों पर FIR
"क्यों भई कॉन्ट्रेक्टर ऐसे ही काम करते हैं क्या ? एक्जक्यूटिव इंजीनियर काम करने का मन है कि नहीं" मोवा ओवर ब्रिज पर डिप्टी सीएम अरुण साव
छत्तीसगढ़ में गौ मांस की बिक्री, सर्व हिंदू समाज ने एसपी ऑफिस घेरा, दी ये चेतावनी
Last Updated : Jan 11, 2025, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.