बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको राजनीति में कब उतारेंगे?' सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज - Samrat Choudhary Attack On Lalu - SAMRAT CHOUDHARY ATTACK ON LALU

Samrat Choudhary Attack On Lalu:आज से रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार के शुरुआत करने पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि, "लालू यादव का परिचय ही है परिवारवाद, हमलोग चिंतित हैं कि लालू यादव ने 2 बेटे और 2 बेटियों को चुनाव में तो उतार दिया. हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको कब उतारते हैं ये बताएं?"

'हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको राजनीति में कब उतारेंगे?' सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज
'हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको राजनीति में कब उतारेंगे?' सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 1:10 PM IST

रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार अभियान पर सम्राट चौधरी का तंज

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार भी अपने-अपने तरीके से राजनीतिक दल करने लगे हैं. आज लालू यादव की बेटीरोहिणी आचार्यभी क्षेत्र भ्रमण को लेकर निकली हैं. वह सारण से चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि लालू जी परिवारवादी पार्टी चलाते हैं.

रोहिणी आचार्य के अभियान पर सम्राट चौधरी का तंज: सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी तक चुनावी मैदान में दो बेटे और दो बेटियों को उतार चुके हैं. उन्हें (लालू यादव) यह बताना चाहिए कि बाकी जो हमारी पांच बहनें बची हैं उन्हें कब राजनीति में लेकर आ रहे हैं. उन्होंने जमकर लालू परिवार पर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जो पार्टी है वह परिवारवाद की पार्टी है.

"जनता भी देख रही है कि किस तरह से लालू प्रसाद यादव एक-एक करके अपने घर के सभी लोगों को राजनीति में ला रहे हैं. जनता ऐसे लोगों पर अब भरोसा नहीं करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सभी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी की गारंटी पर ही हम लोग चुनावी मैदान में हैं. लोगों को मोदी जी पर भरोसा है."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

'पीएम मोदी की बिहार में सभा' :उन्होंने आगे बताया कि बिहार में जमुई में सबसे पहले मोदी जी सभा करने आएंगे. आज हम लोग उसकी तैयारी को देखने ही जमुई जा रहे हैं. सबसे पहले भागलपुर जाएंगे, जहां एनडीए के प्रत्याशी का नामांकन होना है और उसके बाद हम लोग जमुई जाएंगे. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. वहीं से बिहारवासियों को संबोधित करने का काम करेंगे तो उसकी तैयारी कैसे करना है इसको लेकर पार्टी के सभी बड़ी नेता आज जमुई जा रहे हैं. बिहार में 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन इस बार चुनाव जीतने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details