ETV Bharat / state

नवादा में अंचल कार्यालय के नाजिर और अंचल निरीक्षक की हुई मौत - NAWADA ROAD ACCIDENT

नवादा में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले दोनों अंचल कार्यालय के कर्मचारी थे. पढ़ें पूरी खबर.

NAWADA ROAD ACCIDENT
नवादा में नाजिर की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 10:02 PM IST

नवादा : नवादा से बड़ा हादसा हुआ है. जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान अंचल कार्यालय के नाजिर अनुज कुमार और अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश के रूप में की गई है. यह हादसा मदारगंज थाना क्षेत्र में हुआ.

नवादा में अंचल कार्यालय के दो कर्मचारियों की मौत : ये दर्दनाक हादसा एक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से हुआ, जिसमें दोनों की जान चली गई. बताया जाता है कि, दोनों अधिकारी प्रतिदिन ड्यूटी के लिए बाइक से आना-जाना करते थे, लेकिन आज शनिवार के दिन दोनों की जान चली गई. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

NAWADA ROAD ACCIDENT
हादसे के बाद गम में डूबे परिजन (Etv Bharat)

''घटनास्थल पर पहुंची 112 के पुलिस जवानों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आगे की जांच में पुलिस जुट गई है. दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है.''- राजीव कुमार, थाना प्रभारी, मदारगंज

तमाम आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल : जानकारी मिलते ही नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद और एसडीओ अखिलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतकों के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. यही नहीं समाहरणालय परिसर में काम करने वाले तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए. इस घटना के बारे में डीएम ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

NAWADA ROAD ACCIDENT
अस्पताल के बाहर पुलिस और स्थानीय लोग (Etv Bharat)

4 दिन पहले भी हुआ था हादसा : एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इससे पहले बीते 14 जनवरी को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थीय जबकि एक महिला और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. घटना नवादा-पटना एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के पास हुई थी.

ये भी पढ़ें :-

नवादा में भीषण हादसा, बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने रौंदा, दो की मौत

नवादा में ई-रिक्शा पलटने से पांच साल के मासूम की मौत, यज्ञ से पूजा-पाठ कर मां के साथ जा रहा था घर

नवादा : नवादा से बड़ा हादसा हुआ है. जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान अंचल कार्यालय के नाजिर अनुज कुमार और अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश के रूप में की गई है. यह हादसा मदारगंज थाना क्षेत्र में हुआ.

नवादा में अंचल कार्यालय के दो कर्मचारियों की मौत : ये दर्दनाक हादसा एक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से हुआ, जिसमें दोनों की जान चली गई. बताया जाता है कि, दोनों अधिकारी प्रतिदिन ड्यूटी के लिए बाइक से आना-जाना करते थे, लेकिन आज शनिवार के दिन दोनों की जान चली गई. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

NAWADA ROAD ACCIDENT
हादसे के बाद गम में डूबे परिजन (Etv Bharat)

''घटनास्थल पर पहुंची 112 के पुलिस जवानों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आगे की जांच में पुलिस जुट गई है. दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है.''- राजीव कुमार, थाना प्रभारी, मदारगंज

तमाम आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल : जानकारी मिलते ही नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद और एसडीओ अखिलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतकों के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. यही नहीं समाहरणालय परिसर में काम करने वाले तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए. इस घटना के बारे में डीएम ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

NAWADA ROAD ACCIDENT
अस्पताल के बाहर पुलिस और स्थानीय लोग (Etv Bharat)

4 दिन पहले भी हुआ था हादसा : एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इससे पहले बीते 14 जनवरी को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थीय जबकि एक महिला और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. घटना नवादा-पटना एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के पास हुई थी.

ये भी पढ़ें :-

नवादा में भीषण हादसा, बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने रौंदा, दो की मौत

नवादा में ई-रिक्शा पलटने से पांच साल के मासूम की मौत, यज्ञ से पूजा-पाठ कर मां के साथ जा रहा था घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.